Bokaro News : एक फरवरी को दौड़ेगा बोकारो, मिलेगा नकद पुरस्कार

Bokaro News : बीएसएल हाफ-मैराथन 2026 : रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 जनवरी, एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो अभियान के तहत होगा आयोजन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | January 6, 2026 10:51 PM

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट की ओर से इस वर्ष भी 01 फरवरी को बोकारो हाफ मैराथन-2026 का आयोजन किया जायेगा, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो अभियान के तहत स्वास्थ्य, फिटनेस एवं सक्रिय जीवनशैली के प्रति जन-जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू है.

प्रतियोगिता विभिन्न आयु-वर्गों के अनुरूप तीन श्रेणियों में विभाजित

प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी 20 जनवरी 2026 तक www.bokaromarathon.com पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं. उल्लेखनीय है कि यह मैराथन एआइएमएस से प्रमाणित है, जो इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता व विशिष्ट पहचान प्रदान करती है. प्रतियोगिता को विभिन्न आयु-वर्गों के अनुरूप तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जिनमें 21.2 किलोमीटर की हाफ मैराथन, 10 किलोमीटर तथा 05 किलोमीटर की दौड़ शामिल हैं.

मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम से सुबह 06:30 बजे शुरू होगा मैराथन

यह दौड़ 40 वर्ष तक, 40 से 60 वर्ष तथा वरिष्ठ नागरिक वर्ग के पुरुष व महिला प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग आयोजित की जायेंगी. हाफ मैराथन के विजेताओं को नकद पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी. सामाजिक समावेशिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 13 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांगजनों के लिए 02 किलोमीटर की विशेष दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा. यह मैराथन 01 फरवरी को प्रातः 06:30 बजे सेक्टर-4 स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम से शुरू होगी.

सभी प्रतिभागियों को किया जायेगा सम्मानित

निर्धारित समय सीमा के भीतर दौड़ पूर्ण करने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल, टी-शर्ट एवं ई-प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए www.bokaromarathon.com पर विजिट कर सकते हैं या info@bokaromarathon.com पर इ-मेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है