Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट ने संविदा श्रमिकों के लिए गठित की शिकायत निवारण समिति

Bokaro News : संविदा श्रमिकों के हितों की रक्षा करने व औद्योगिक संबंधों को सुदृढ़ करने की दिशा में पहल, कार्यस्थल पर पारदर्शिता व सकारात्मक वातावरण बनाने पर जोर

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 2, 2025 10:49 PM

बोकारो, संविदा श्रमिकों के कल्याण व उनकी समस्याओं के प्रभावी समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बोकारो स्टील प्लांट ने संविदा श्रमिकों की शिकायतों के निवारण के लिए समिति का गठन किया है. यह समिति ठेकेदारों की ओर से नियुक्त श्रमिकों की शिकायतों को सुनने और उनका उचित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बनायी गयी है, जिससे कार्यस्थल पर पारदर्शिता व सकारात्मक वातावरण बना रहे.

यहां उल्लेखनीय है कि पूर्व में ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि कुछ ठेकेदारों द्वारा अपने श्रमिकों से भुगतान किये गये वेतन का कुछ हिस्सा वापस ले लिया जाता है. बोकारो स्टील ठेका श्रमिकों को वेतन के उचित भुगतान के लिए प्रतिबद्ध है. बीएसएल प्रबंधन का कहना है कि इस तरह के अनुचित कार्य-कलाप को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता है. संज्ञान में आने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

सप्ताह में एक बार बैठक करेगी समिति, प्राप्त शिकायतों की होगी समीक्षा

समिति में महाप्रबंधक (एचआर-आइआर) प्रभाकर कुमार, उप महाप्रबंधक (एचआर-सीएलसी) सुजॉय कुमार दत्ता व संबंधित विभाग के वरिष्ठतम महाप्रबंधक शामिल हैं. आवश्यकता पड़ने पर संबंधित विभाग के अन्य अधिकारियों को भी समिति में सम्मिलित करने का प्रावधान रखा गया है. समिति सप्ताह में एक बार बैठक करेगी और संविदा श्रमिकों से प्राप्त लिखित शिकायतों की समीक्षा करेगी.

मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) व अधिशासी निदेशक (एचआर) को सौंपी जायेगी रिपोर्ट

बैठकों की रिपोर्ट मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) और अधिशासी निदेशक (एचआर) को सौंपी जायेगी, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके. बोकारो स्टील प्लांट द्वारा इस समिति का गठन श्रमिकों के हितों की रक्षा करने और औद्योगिक संबंधों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. इसका लाभ बीएसएल के संविदा श्रमिकों को मिलेगा. साथ हीं, संविदा श्रमिकों की समस्याओं का समाधान भी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है