Bokaro News : बोकारो पुलिस का जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आज

Bokaro News : सेक्टर दो कला केंद्र, पिंड्राजोरा, चंद्रपुरा, माराफारी में होगा आयोजन, सभी जगहों पर पूर्वाह्न 11 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा और लिया जायेगा आवेदन

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 15, 2025 11:21 PM

बोकारो, बोकारो पुलिस की ओर से बुधवार को जिले के चार जगहों पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. सभी जगहों पर पूर्वाह्न 11 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. आवेदन लिया जायेगा. पुन: उसी स्थल पर 15 दिन के बाद कैंप लगेगा. इसमें अपनी शिकायती आवेदन के बारे में पुलिस से जानकारी हासिल कर सकेंगे. जनता की शिकायतों के समाधान को लेकर बोकारो पुलिस सजग है. ये जानकारी मंगलवार को एसपी मनोज स्वर्गियारी ने एक बयान जारी कर दिया. कहा कि संबंधित क्षेत्र की जनता आयोजन स्थल पर पहुंचे. आयोजन स्थल पर पुलिस व प्रशासन के बड़े अधिकारी के साथ संबंधित सभी थाना के प्रभारी, पुलिस अधिकारी व प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है जनता

एसपी श्री स्वर्गियारी ने कहा कि सेक्टर दो डी कला केंद्र बोकारो के आयोजन में बीएस सिटी थाना, सेक्टर चार, सेक्टर छह क्षेत्र की जनता, आइटीआइ कैंपस पिंड्राजोरा के आयोजन में चंदनकियारी थाना, पिंड्राजोरा, चास, महिला थाना चास, बरमसिया ओपी, अमलाबाद, भोजूडीह की जनता, डीवीसी प्लस टू उच्च विद्यालय चंद्रपुरा के आयोजन में चंद्रपुरा, बोकारो झरिया, दुग्धा क्षेत्र की जनता, मध्य विद्यालय सिवनडीह माराफारी के आयोजन में बालीडीह थाना, ओपी, माराफारी थाना क्षेत्र की जनता शामिल होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायतों को लेकर सजगता के साथ संबंधित अधिकारी को सौंपा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है