Bokaro News : बोकारो को मिला सोबरन मांझी पुस्तकालय
Bokaro News : दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती पर मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन किया उद्घाटन, गुरुजी रात्रि पाठशाला की हुई शुरुआत.
बोकारो, दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती पर रविवार को चास में बाबा वैद्यनाथ वृद्ध सेवा आश्रम के समीप ‘गुरुजी वाटिका’ व रामरुद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में मास्टर सोबरन मांझी पुस्तकालय का उद्घाटन हुआ. आदिवासी जनजीवन के अध्ययन पर केंद्रित 24×7 गुरुजी रात्रि पाठशाला की शुरुआत हुई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन उद्घाटन किया. मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि जिला में शिक्षा-सामाजिक चेतना को सशक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है. रात्रि पाठशाला उन बच्चों और युवाओं के लिए आशा की नयी किरण बनेगी, जो किसी कारणवश नियमित शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. डीसी अजयनाथ झा ने कहा कि पुस्तकालय विद्यार्थियों में पढ़ने की रुचि विकसित करने, ज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ाने एवं व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. डीसी ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती से ही विद्यालयों में नशा मुक्ति विषय पर गुरुजी वाद-विवाद प्रतियोगिता की शुरुआत होगी. प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें स्वस्थ, सकारात्मक एवं जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
