Bokaro News : बोकारो जिला को बाल विवाह व सामाजिक कुरीतियों से मुक्त कराना प्राथमिकता : उपायुक्त
Bokaro News : हमारा संकल्प सुरक्षित व सशक्त महिला, सशक्त झारखंड अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला.
पेटरवार, पेटरवार प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में मंगलवार को बोकारो जिला प्रशासन (समाज कल्याण शाखा) की ओर से हमारा संकल्प सुरक्षित एवं सशक्त महिला सशक्त झारखंड बेरमो अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से उपस्थित उपायुक्त अजय नाथ झा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उपायुक्त ने कहा कि बोकारो जिले को बाल-विवाह व सामाजिक कुरीतियों से मुक्त करने के लिए कृत संकल्पित हैं.
उपायुक्त श्री झा ने कहा कि बेटियां हमारे देश की एक मजबूत और अनमोल संसाधन हैं, उन्हें देश को अपना योगदान देना है. कहा कि पुरुष व स्त्री दोनों की आयु निर्धारित है. सदियों से महिलाओं को जगह पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा. लंबी लड़ाई के बाद सती प्रथा का अंत हुआ. बेटी के जन्म पर खुशी मनायें. बधाई दीजिये कि बेटी की तरक्की हो. उपायुक्त ने उपस्थित सभी अतिथियों व प्रतिभागियों को सामूहिक रूप से संकल्प दिलायी.बाल विवाह अधिकारों का हनन : एसडब्ल्यूओ
बोकारो समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता ने कहा कि बाल विवाह बाल अधिकारों का हनन है. बाल विवाह से शरीर, शिक्षा, अवसर पर कुप्रभाव होता है, मातृ-शिशु मृत्यु दर बढ़ती है, कुपोषण का शिकार होते हैं. बाल विवाह के लिए बाल विवाह निषेध पदाधिकारी नियुक्त हैं.कुरीतियों से समाज को बचाना है : डीडीसी
उपविकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने कहा कि जिले के गोमिया प्रखंड को बाल विवाह मुक्त घोषित किया गया है. कुरीतियों से समाज को बचाना है. बेटी-बेटा को समान नजर से देखें. दहेज के पैसे को बेटी की पढ़ाई में खर्च करें. ताकि बेटियां इतनी शिक्षित हो जायें कि शादी के लिए लड़के प्रतीक्षा में रहें. इस दौरान बाल विवाह, डायन सहित अन्य सामाजिक कुरीतियों को समाप्त कर बोकारो जिले को बाल विवाह मुक्त एवं महिला सशक्तीकरण के विषय पर जानकारी दी गयी. धन्यवाद ज्ञापन गोमिया प्रखंड के बीडीओ महादेव कुमार महतो ने किया.ये थे मौजूद
मौके पर अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगन्नाथ लोहरा, सुजाता कुमारी, अतुल बेरमो अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, बालविकास परियोजना पदाधिकारी, मुखिया, महिला पर्यवेक्षक, पंचायत सचिव, कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन व किशोरियां, विद्यालयों के शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम, सहिया, जेएसएलपीएस की दीदी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
