Bokaro News : बोकारो ने सरायकेला खरसावां को किया पराजित
Bokaro News : जेएससीए अंतर जिला अंडर 19 प्लेट ग्रुप बी एन सिंह ट्रॉफी, प्लेयर ऑफ द मैच बने बोकारो के अस्तित्व भारद्वाज.
बोकारो, बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेले जा रहे जेएससीए अंतर जिला अंडर 19 प्लेट ग्रुप बी एन सिंह ट्रॉफी में मंगलवार को ग्रुप ए के दो लीग मैच खेले गये. सेक्टर तीन स्थित ट्रेनिज हॉस्टल ग्राउंड में खेले गये पहले मैच में बोकारो की टीम ने सरायकेला खरसावां की टीम को 34 रनों से पराजित कर दूसरी जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए बोकारो ने 46.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 171 रन बनाये. अर्जुन प्रियदर्शी ने 41, तन्मय कुमार ने 35 व उत्तम कुमार ने 25 रन बनाये. सरायकेला खरसावां की ओर से प्रंकुर कृष्ण ने 30 रन देकर चार व राहुल अग्रवाल ने 46 रन देकर तीन विकेट लिये, प्रिंस कुमार को दो सफलता मिली. जवाबी पारी खेलने उतरी सरायकेला खरसावां की टीम 38.3 ओवर में 137 रनों पर सिमट गयी. प्रतीक कुमार ने नाबाद 55 व राहुल अग्रवाल ने 39 रन बनाये. बोकारो की ओर से आर्यन पांडे, अस्तित्व भारद्वाज एवं अर्जुन प्रियदर्शी को तीन-तीन सफलता मिली. उत्कृष्ट गेंदबाजी के लिए बोकारो के अस्तित्व भारद्वाज को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मैच टीआरडीओ सोनू कुमार सिंह ने सौंपा.
चतरा ने गिरिडीह को किया पराजित
वही चास कॉलेज चास के मैदान में खेले गये दूसरे मैच में चतरा की टीम ने गिरिडीह की टीम को नजदीकी मुकाबले में आठ रनों से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चतरा की टीम ने 48 ओवर में सभी विकेट खोकर 194 रन बनाये. टीम की ओर से शुभम मिश्रा ने 47, सौरभ सरवन गिरी ने 44 व कुंदन कुमार ने 22 रन बनाये. गिरिडीह की ओर से फुरकान अंसारी ने 40 रन देकर चार व मोहन कुमार ने 35 रन देकर दो विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी गिरिडीह की टीम 36 ओवर में 186 रनों पर सिमट गयी. श्लोक कुमार ने 86 व अनिरुद्ध कुमार ने 24 रन बनाये. चतरा की ओर से पंकज यादव ने 28 रन देकर चार व सौरभ सरवन गिरी ने 38 रन देकर तीन विकेट लिये. मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए चतरा के पंकज यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मैच डीआरडीओ पप्पू कुमार सिंह ने सौंपा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
