Bokaro News : भाजपा का सेवा पखवाड़ा 17 से, सफल बनाने का आह्वान
Bokaro News : जैनामोड़ में भाजपा जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन, 17 को रक्तदान शिविर व स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा.
जैनामोड़, 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने को लेकर सोमवार को जैनामोड़ में भाजपा जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयदेव राय व संचालन अनिल स्वर्णकार ने किया. 17 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से दो अक्तूबर को महात्मा गांधी की जयंती तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने का आह्वान किया गया.
सभी वर्गों का सम्मान करती है भाजपा
मुख्य रूप से मौजूद पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि 17 से शुरू हो रहे सेवा पखवाड़े को हर साल की तरह इस साल भी सभी कार्यकर्ता सफल बनायें. उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को रक्तदान शिविर व स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. श्री बाउरी ने कहा कि प्रतिवर्ष इसी प्रकार के कार्यक्रम भाजपा पूरे देश में करती है. एकमात्र भाजपा ही ऐसी विचारधारा रखती है, जिसमें सभी वर्गों का सम्मान हो तथा यह राष्ट्र एक विकसित राष्ट्र बने.
कई कार्यक्रम किये जायेंगे आयोजित
पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडे ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जिले भर में स्वच्छता अभियान, पौधरोपण, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, योग एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं, पर्यावरण संरक्षण से जुड़े अभियान तथा विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत विषय पर विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. वहीं जिला अध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम के अनुसार सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारियां को निर्वहन करेंगे. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने किया.
ये थे मौजूद
मौके पर पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, पूर्व जिला रोहित लाल सिंह, विनय कुमार सिंह, देवी दास, परिंदा सिंह, भरत यादव, महामंत्री सुभाष चंद्र महतो, अर्जुन सिंह, ईश्वर चंद्र प्रजापति, जगन्नाथ राम, अंबिका खवास, बिनोद महतो, प्रहलाद महतो, देवनारायण प्रजापति, आरती राणा, अमित, गिरिजा देवी, एंजेला सिंह, संजय सिन्हा, चंद्रशेखर, अविंद्र राय आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
