Bokaro News : गरीबों से अधिकार और रोजी-रोटी छीन रही भाजपा : जिलाध्यक्ष

Bokaro News : बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम आयोजित, डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेसियों ने किया धरना-प्रदर्शन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | January 11, 2026 10:21 PM

बोकारो, बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार को मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम के तहत नगर सेवा भवन के निकट डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. अध्यक्षता बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जवाहर लाल माहथा ने की. श्री माहथा ने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली है और उनके इशारे पर विश्व की सबसे बड़ी गारंटी आधारित रोजगार कानून की खत्म कर गरीबों से उनके अधिकार और रोजी-रोटी छीन रही है. श्री माहथा ने कहा कि भारत जैसे देश, जहां मनरेगा अति आवश्यक है. मनरेगा योजना के कारण ही भारत वैश्विक आर्थिक मंदी के साथ साथ कोरोना जैसे वैश्विक महामारी का भी मजबूती से मुकाबला किया.

भाजपा के मंसूबे को सफल नहीं होने दिया जायेगा : मंजूर

प्रदेश अल्पसंख्यक अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा कि गरीबों के हक व अधिकार की लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी. भाजपा के मंसूबे को सफल नहीं होने दिया जायेगा. कांग्रेस इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. कार्यक्रम को प्रदेश सचिव मनोज कुमार, शकील अहमद, कन्हैया पांडे, देवाशीष मंडल, आशा देवी, मो हसनुल्लाह, प्रेम राय, मो सुल्तान आदि ने संबोधित किया. संचालन मो हसनुल्लाह व धन्यवाद ज्ञापन राज कुमार विद्यार्थी ने दिया.

विरोध-प्रदर्शन में यह हुए शामिल

विरोध-प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रेम राय, अशोक मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, सुबोध सिंह पवार, निवारण तिवारी, कन्हैया पांडे, प्रखंड अध्यक्ष जलेश्वर दास, मो हसनुल्लाह, मो इमरान अंसारी, मो मुख्तार अंसारी, गौरव राय, छेदी नोनिया, महिला कांग्रेस से नेहा यादव, पूनम कुमारी, असीम शर्मा आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है