Bokaro News : भर्रा इलेवन व राइजिंग यूनाइटेड धनबाद क्वार्टर फाइनल में

Bokaro News : रॉयल फुटबॉल क्लब की ओर से आयोजित 18 वें डीसी मेमोरियल आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट में पहले दिन खेले गये दो मैच.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 4, 2025 10:06 PM

बोकारो. रॉयल फुटबॉल क्लब की ओर से आयोजित 18 वें डीसी मेमोरियल आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को दो मैच खेले गये. प्लस टू उच्च विद्यालय सेक्टर 8 ए ग्राउंड में खेले गए पहले मैच में भर्रा इलेवन की टीम ने टुडू ब्रदर्स की टीम को शून्य के मुकाबले एक गोल से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. भर्रा इलेवन के मारु को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मुख्य अतिथि बोकारो मजदूर समाज के महामंत्री राजेश महतो ने दिया. वहीं दूसरे खेले गए मैच में राइजिंग यूनाइटेड फुटबॉल क्लब धनबाद की टीम ने काजू बागान चंदनकियारी की टीम को शून्य के मुकाबले दो गोल से पराजित किया. मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राइजिंग यूनाइटेड धनबाद के लगन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मुख्य अतिथि लोजपा (रामविलास) अनुसूचित जाति व जनजाति के बोकारो जिलाध्यक्ष फुलेस पसवान ने दिया. मैच का संचालन रेफरी निर्मल हंसदा, मनोज कुमार महतो, लक्ष्मण यादव व विनोद बोदरा ने किया. मौके पर आयोजन सचिव अनिल कुमार, शंभू, मनोज प्रसाद, वीरू मुंडा, रामवृक्ष, मदन हंसदा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है