Bokaro News : बीडीओ ने दो दिनों में दिया मृत्यु प्रमाणपत्र निर्गत करने का निर्देश

Bokaro News : कसमार प्रखंड के दांतू पंचायत सचिवालय में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शिविर का हुआ आयोजन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 25, 2025 10:44 PM

कसमार, कसमार प्रखंड में पंचायत सचिवों की मनमानी के चलते मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना भी टेढ़ी खीर साबित हो रही है. बुधवार को इस बात का खुलासा कसमार प्रखंड के दांतू पंचायत सचिवालय में आयोजित धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शिविर में हुआ. पोंडा पंचायत स्थित बीरगोड़ा निवासी गीता देवी नामक एक आदिवासी विधवा ने इस बाबत बीडीओ को लिखित शिकायत की. महिला ने पोंडा पंचायत की पंचायत सचिव अर्चना कुमारी पर मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने में आनाकानी और परेशान करने तथा योजना के लाभ से वंचित करने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

महिला ने लिखित शिकायत में बताया कि उनके पति जीतराम मरांडी की मृत्यु 16 मार्च को लंबी बीमारी से हो गयी है. लेकिन, आवेदन देने के बाद भी अभी तक उसके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र पंचायत सचिव की आनकानी के कारण नहीं बन सका है. मामला संज्ञान में आने के बाद बीडीओ ने पंचायत सचिव को दो दिनों के अंदर महिला के पति का मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया है. भविष्य में किसी भी गरीब को परेशान नहीं करने की हिदायत भी दी.

विभिन्न विभागों के लगाये गये थे अलग-अलग स्टाल

शिविर में विभिन्न विभागों के अलग-अलग स्टाल लगाये गये. स्टॉल में जॉब कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन, आधार कार्ड, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष्मान भारत कार्ड, आम बागवानी आदि आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें कई आवेदन का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया. मौके पर मुखिया चंद्रशेखर नायक, हारु रजवार, चंद्रशेखर हेंब्रम, पंसस रवि कुमार, बीपीओ पवन कुमार, जेई अमन कुमार, पंचायत सचिव अर्चना कुमारी रेखा कुमारी, रोजगार सेवक मनोज कुमार सहित कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है