Bokaro News : शॉर्ट सर्किट से बेकरी दुकान में लगी आग, तीन लाख का नुकसान

Bokaro News : चास थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट स्थित पटेल मार्केट एक शॉप में लगी आग, डर से बाहर निकल गये सभी ग्राहक बड़ी घटना टली

By ANAND KUMAR UPADHYAY | March 17, 2025 10:39 PM

चास. बोकारो के चास थाना अंतर्गत चेकपोस्ट के पटेल मार्केट स्थित एक बेकरी दुकान में सोमवार की देर शाम अचानक आग लग गयी. इससे लगभग तीन लाख की क्षति हुई. केकरी शॉप के संचालक गौतम तरवे ने कहा कि शाम को दुकान में ग्राहक को केक दे रहे थे कि अचानक कुछ फटने की आवाज आई. दुकान के अंदर जाकर देखा, तो शॉर्ट सर्किट के कारण बिजली का तार तेजी से जल रहा था. आग तेजी से पूरी दुकान में फैल गया. सभी ग्राहक डर से बाहर निकल गये. स्थानीय लोगों ने आगलगी की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. दो दमकल की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. कहा कि अगलगी से लगभग तीन लाख की क्षति हुई. समय पर दमकल कर्मी के पहुंचने से आग बुझ गयी और अगल-बगल की दर्जनों दुकानें आग की चपेट में आने से बच गयी. बड़ा हादसा टल गया.

बाइकर्स ने महिला की गले से सोने की चेन छीनी

बोकारो, सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 एफ की रहनेवाली एक महिला की गले से बाइक पर सवार दो युवकों ने सोने की चेन की छिनतई कर ली. घटना रविवार की रात की है. भुक्तभोगी महिला ने सोमवार को थाना में मामला दर्ज कराया है. मामले में कहा है कि रोजाना की तरह देर शाम को अपने घर के समीप खड़ी थी. अचानक एक बाइक पर सवार दो युवक आये व मेरी गले से सोने की चेन झपटा मारकर निकाल ली. जब तक हो-हल्ला किया. बाइक सवार भाग निकले. घटना की सूचना सेक्टर 12 थाना को दी गयी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन की. सीसीटीवी फुटेज में बाइकर्स दिख रहे है, लेकिन बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं दिखा. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है