Bokaro News : धूमधाम से की गयी बाबा चौहरमल की पूजा-अर्चना
Bokaro News : दुसाध जागरण मंच ने सेक्टर चार के मंदिर में किया आयोजन, जलते अग्नि कुंड पर भक्तों ने खाली पैर चलकर दिखायी अपनी आस्था
बोकारो, दुसाध जागरण मंच की ओर से सेक्टर चार स्थित वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल मंदिर में शनिवार को बाबा बाबा व बाबा चौहरमल की पूजा की गयी. इसमें बिहार शरीफ के टुनटुन भगत ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर पूजा प्रारंभ की. उबलते दूध में हाथ डालकर खीर बनाना व जलते अग्नि कुंड पर खाली पैर चलकर भक्तों ने आस्था का परिचय दिया. यह देखने के लिए काफी दूर से श्रद्धालु पहुंचे थे. ऐसी आस्था मानी जाती है कि जो भी भक्त सच्चे मन से जो भी मांगते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है. मुख्य अतिथि बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण थे. पूजा समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पासवान ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा की पूजा धूमधाम से की गयी. मौके पर वीरेंद्र पासवान, अरुण कुमार, बर्जन राम, आइडी पासवान, डॉ अवध किशोर, कपिल पासवान, कारू, सुनील कुमार, मनोज कुमार, सुमन पासवान, अनिल कुमार, राम नारायण, बैद्यनाथ, मंदिर पुजारी लाल बाबा, परमेश्वर, अरुण कुमार, प्रेमचंद, अंजना राय, अर्चना कुमारी, रागिनी कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
