Bokaro News : माहिन्दी बाउरी डिग्री कॉलेज चंदनकियारी में जागरूकता कार्यक्रम

Bokaro News : विद्यार्थियों को इग्नू के शैक्षणिक अवसरों, पाठ्यक्रमों व नामांकन प्रक्रिया की जानकारी देकर उन्हें इससे जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करना था उद्देश्य.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 13, 2025 11:20 PM

चंदनकियारी, माहिन्दी बाउरी डिग्री कॉलेज चंदनकियारी प्रांगण में बुधवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्देश्य विद्यार्थियों को इग्नू के शैक्षणिक अवसरों, पाठ्यक्रमों एवं नामांकन प्रक्रिया की जानकारी देकर उन्हें इससे जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करना था. कार्यक्रम में इग्नू क्षेत्रीय केंद्र रांची से डॉ रागिनी कुमारी (सहायक क्षेत्रीय निदेशक), एलएससी बोकारो स्टील सिटी कॉलेज से मनोज कुमार (सहायक समन्वयक) व डॉ भगवान पाठक (सेवानिवृत्त प्रोफेसर) बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के सचिव प्रताप कुमार बाउरी ने की. मुख्य वक्ताओं ने इग्नू द्वारा प्रदान की जानेवाली लचीली शिक्षा व्यवस्था, दूरस्थ शिक्षण की सुविधाएं और डिजिटल संसाधनों की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैसे इग्नू पारंपरिक शिक्षा के साथ-साथ वैकल्पिक रूप में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का बेहतर माध्यम बन चुका है. कॉलेज के संस्थापक सह पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे चंदनकियारी क्षेत्र में बेहतर शैक्षणिक माहौल स्थापित करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और भविष्य में भी इसके लिए हरसंभव कदम उठाएंगे. कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने इग्नू से जुड़ी अपनी जिज्ञासाएं अतिथियों के समक्ष रखीं, जिनका समाधान संतोषजनक रूप से किया गया. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य बिमल चंद्र महतो, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है