Bokaro News : बोकारो उपायुक्त के नाम से साइबर ठगी की कोशिश, पुलिस जांच शुरू

Bokaro News : उपायुक्त अजय नाथ झा का प्रोफाइल फोटो लगाकर फर्जी व्हाट्सएप नंबर ( 8562093158018) बनाया है. इस नंबर से आम नागरिकों व अधिकारियों को भ्रामक संदेश भेजे जा रहे हैं.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 5, 2025 10:58 PM

बोकारो, जिला प्रशासन के संज्ञान में आया है कि साइबर ठगों ने उपायुक्त अजय नाथ झा का प्रोफाइल फोटो लगाकर फर्जी व्हाट्सएप नंबर ( 8562093158018) बनाया है. इस नंबर से आम नागरिकों व अधिकारियों को भ्रामक संदेश भेजे जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस नंबर से उपायुक्त श्री झा का कोई संबंध नहीं है. यह पूरी तरह फर्जी है. आमजन को भ्रमित करने का प्रयास है. डीसी का आधिकारिक संपर्क नंबर 9470526005 है. इस पर ही संपर्क किया जा सकता है. जिला प्रशासन ने कहा है कि आमजन व अधिकारी सतर्क रहें. किसी तरह की साइबर फ्राॅड करने की कोशिश की जाती है, तो नजदीकी थाने में शिकायत करें. किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी, पासवर्ड या बैंक संबंधी जानकारी साझा नहीं करें. बोकारो पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील किया है कि साइबर ठगों से सतर्क रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है