Bokaro News : अनूप चौबे अध्यक्ष व यूएस सिंह बने महासचिव

Bokaro News : सेक्टर पांच आशालता मंडप में बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन-रिटायर्ड की आमसभा आयोजित.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 12, 2025 9:48 PM

बोकारो, बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन-रिटायर्ड (बोसा-आर) की आमसभा मंगलवार को सेक्टर पांच आशालता मंडप में पूर्व सीजीएम वीपी उपाध्याय के अध्यक्षता में हुई. संचालन सुबोध झा व रघुवर प्रसाद ने किया. सभा में अनूप कुमार चौबे की ओर से तैयार किये गये और रजिस्ट्रेशन कमेटी की ओर से अनुशंसित बायलॉज का प्रारुप अनुमोदन के लिए जीबी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया. इसके बाद रजिस्ट्रेशन कमेटी ने प्रस्तावित शासी निकाय के पदाधिकारियों की सूची आम सभा के अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया. अध्यक्ष अनूप कुमार चौबे, उपाध्यक्ष जेपी भगत, एसएस सिन्हा, डॉ बीबी लाल, प्रवीण कुमार, महासचिव यूएस सिंह, कोषाध्यक्ष वीके सिन्हा, आयोजन सचिव विनोद मिश्रा, स्निग्धा बोस, जेएल छत्रज़, सदानंद महतो, अजित एस प्रसाद, प्रदीप कुमार पांडेय, सुरेश प्रसाद, शिशिर झा, संयुक्त महासचिव राजेश मोहन, सुरेंद्र पांडे, सुबोध झा, रघुवर प्रसाद, संयुक्त कोषाध्यक्ष यूके गुप्ता, जयंत के मल्लिक, सचिव विनय कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, बासुदेव रजवार, बीएनपी सिंह, कुमार राजीव रंजन, जेपी मिश्रा, बासुदेव कर्मकार, केडी सिन्हा, ललन सिंह, एसबी सिंह, कृष्ण कुमार, दिलीप कुमार, आरडी पांडे, आरपी महतो, मणिक चंद्र दास, टीएन देव, राजेंद्र प्रसाद, भावनाथ मिश्र, वीएन कुमार व दीपिका चंद्रा को बनाया गया. नवनियुक्त अध्यक्ष श्री चौबे ने संगठन के सम्मानित सदस्यों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने आश्वासन दिया कि संगठन के प्रत्येक सदस्य की आवाज सुनी जायेगी. सामूहिक हित में सभी निर्णय मिलकर लिया जायेगा और सारा कार्य पारदर्शिता के साथ होगा. नवनियुक्त महामंत्री श्री सिंह ने कहा कि हम मिलकर रिटायर्ड अधिकारियों के हितों की रक्षा, उनके समस्याओं के समाधान और एक सशक्त सक्रिय संगठन निर्माण की दिशा में काम करेंगे. रिटायर अधिकारियों ने हायर पेंशन और पर्क्स भुगतान के मामले में बोसा-आर के सक्रिय योगदान के लिए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया. धन्यवाद ज्ञापन शिशिर झा ने किया. मौके पर आइसी त्रिवेदी, एसके झा, महेश सिंह, लखन दास, आरआर प्रसाद, आरके सिंह, एसके गुप्ता, आरपी सिंह, डीआर पांडे, एनपी श्रीवास्तव, एके राय, बीएमपी सिंह, बीके सिंह, अशोक कुमार, अजीत कुमार, एमडी सज्जाद, एसके गुप्ता, यूके सिंह, शंभू नाथ, अरुण कुमार सिंह, एसके सिंह, बिजेंद्र राम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है