Bokaro News : वेज रिवीजन अधूरा रहने के कारण मजदूर में बढ़ रहा आक्रोश : रामाश्रय
Bokaro News : क्रांति दिवस पर बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक ने किया प्रदर्शन, नयामोड़ से निकाला जुलूस.
बोकारो, क्रांति दिवस पर बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक ने नयामोड़ से मजदूर जुलूस निकालकर एडीएम बिल्डिंग पर प्रदर्शन किया. इसमें सेल प्रबंधन को चेतावनी दी गयी कि सेल-बीएसएल के कर्मचारियों का आधा अधूरा वेतन पुनरीक्षण, बोनस फॉर्मूला में बदलाव, ठेका मजदूरों को जॉब की गारंटी, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को डी टाइप व सीडी टाइप क्वार्टर की लाइसेंसिंग और लाइसेंस को लीज में कन्वर्ट करने के साथ अन्य समस्याओं का समाधान किया जाये. यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि सेल व बीएसएल के कर्मचारियों का वेतन पुनरीक्षण आठ वर्षों से अधिक से लंबित है. वेज रिवीजन अधूरा रहने के कारण मजदूर में आक्रोश बढ़ते जा रहा है, जो कभी भी विकराल रूप ले सकता है. एमयू होने के बाद भी 39 माह का एरियर व 58 माह के पर्क्स एरिअर का भुगतान नहीं करना, ग्रेच्युटी सीलिंग का एक तरफा फैसला वापस लिया जाये, मुख्य श्रम आयुक्त के उपस्थिति में संपन्न वार्ता के बाद द्विपक्षीय वार्ता के लिए एनजेसीएस की बैठक नहीं बुलाना, बोनस फाॅर्मूला में बदलाव की सहमति के बाद भी बोनस फार्मूला नहीं बनाना, मुख्य छह मांगें पर वार्ता की सहमति के बाद भी वेज एग्रीमेंट को फाइनल नहीं करना, उत्पादन उत्पादकता की बैठक नहीं बुलाना, श्रम कानून की उपेक्षा करना, एनजेसीएस द्विपक्षीय सर्वश्रेष्ठ कमेटी की शाख को कमजोर, कारखाना हित की उपेक्षा करना, कारखाना हित के विपरीत कार्य है. श्री रामाश्रय ने कहा कि दूसरी तरफ उत्पादन में संलग्न ठेका श्रमिकों का मिनिमम वेज मांगने पर काम से बैठा देना, जॉब की गारंटी नहीं देना, अनुचित श्रम व्यवहार को बढ़ावा देने के बराबर है. सेवानिवृत्ति इएफ टाइप लाइसेंस धारी के लाइसेंस का रेंट 1000 रुपये करने का सवाल अभी तक लंबित है जबकि आपने वर्तमान में सिक्योरिटी रकम रुपये दो लाख कर दिया है. डी व सीडी टाइप लाइसेंसिंग कराने के लिए निवेदन किया जा रहा है. मौके पर आइडी प्रसाद, रामअगर सिंह, एचजी राय, गोरी कुमार, अबू नसर, सतेंद्र कुमार, एमपी सिंह, एसके निषाद, आरआर दास, कृष्णा राम, एएम अंसारी, भारत भूषण, संजीव पोद्दार, राजीव, प्राण सिंह, पापु, उदय प्रताप,ओम प्रकाश आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
