Bokaro News : आकांक्षा प्रवेश परीक्षा में बनगड़िया के आनंद चौधरी बने राज्य टॉपर

Bokaro News : इंजीनियरिंग स्ट्रीम में प्राप्त किया 81.88 प्रतिशत अंक, रांची में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं आनंद.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 12, 2025 11:23 PM

चंदनकियारी, झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित आकांक्षा प्रवेश परीक्षा 2025 में चंदनकियारी प्रखंड के बनगड़िया गांव के निवासी दिनेश चौधरी के पुत्र आनंद कुमार चौधरी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इंजीनियरिंग स्ट्रीम में 81.88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में टॉप किया है. आनंद वर्तमान में रांची में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं.

आनंद के पिता करते हैं मजदूरी

वह चंदनकियारी के एक सामान्य परिवार से आते हैं. उनके पिता दिनेश कुमार चौधरी मजदूरी करते हैं. आर्थिक रूप से कमजोर होते हुए भी आनंद ने कठिन परिश्रम और दृढ़ निश्चय से यह मुकाम हासिल किया है. बताते चलें कि आकांक्षा योजना के तहत राज्य के मेधावी एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को मेडिकल, इंजीनियरिंग और लॉ की कोचिंग नि:शुल्क प्रदान की जाती है. योजना का उद्देश्य ग्रामीण और गरीब तबके के मेधावी छात्रों को उच्चस्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का अवसर देना है.

इंटर कला में बेहतर प्रदर्शन पर उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय ओरदाना सम्मानित

पेटरवार, पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय ओरदाना के छात्र-छात्राओं ने इंटर कला संकाय में बेहतर प्रदर्शन किया है. इसको लेकर उपायुक्त अजयनाथ झा व जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने विद्यालय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. गुरुवार को विद्यालय परिसर में शिक्षकों ने इस उपलब्धि को एक-दूसरे के साथ अपनी खुशी का इजहार किया. बता दें कि इस वर्ष हुई इंटर कला संकाय की परीक्षा में विद्यालय के 63 छात्र- छात्राओं ने परीक्षा दी थी ,जिनमें सभी उत्तीर्ण हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है