Bokaro News : भड़काऊ गाना बजाने वालों पर होगी कार्रवाई : एसडीओ

Bokaro News : चास मुफ्फसिल थाना में रामनवमी, ईद व सरहुल को लेकर शांति समिति की बैठक, आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील

By ANAND KUMAR UPADHYAY | March 27, 2025 11:23 PM

चास, चास मुफ्फसिल थाना परिसर में गुरुवार को रामनवमी, ईद व सरहुल को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी प्रकाश कुमार मंडल ने की. चास एसडीओ प्रांजल ढांडा ने सभी को सौहार्दपूर्ण वातावरण आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने को कहा. कहा कि जुलूस व त्योहार के दौरान माहौल बिगाड़ने वाला गाना बजाने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. रात को डीजे डीजे बंद रहेगा. उन्होंने सभी शांति समिति के सदस्यों को सभी त्योहार के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने को कहा, ताकि कहीं भी किसी भी तरह का कोई अप्रिय घटना ना हो. किसी को भी अपने स्तर से किसी प्रकार का जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जायेगी जो पूर्व निर्धारित रूट है उसी में सभी जुलूस निकालेगा.

ड्रोन कैमरा से होगी निगरानी

चास डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि जुलूस में ड्रोन कैमरा से निगरानी की जायेगी. आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सख्त करवाई की जायेगी. किसी भी त्योहार में कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस भी तैयारी में लगी हुई है.

ये थे मौजूद

मौके पर झारखंड आंदोलनकारी नेता पार्वती चरण महतो, कांग्रेस नेता बीडी मिश्रा , सोमनाथ शेखर मिश्रा, कालापत्थर पंचायत मुखिया दिनेश कुमार रजक, कुम्हरी बनीता देवी, सांसद प्रतिनिधि मोहन गोराई, भाजपा नेता सुजीत चक्रवर्ती, चक्रधर शर्मा, सपन दत्ता, झामुमो नेता सृष्टिधर रजवार, मंटू महतो, जावेद अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, लक्ष्मण, धीरज सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है