Bokaro News : फांसी लगाकर युवक व नाबालिग ने की आत्महत्या

Bokaro News : माराफारी थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों की घटना, पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 18, 2025 11:22 PM

बोकारो, माराफारी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मामले में एक युवक व एक नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस दोनों मामले की जांच में जुटी है. पहला मामला बांसगोड़ा क्षेत्र का है. जितेंद्र लाल (26 वर्ष) रविवार की देर रात खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया. सुबह परिवार के लोगों ने दरवाजा खटखटाना पर अंदर से बंद पाया. सूचना पुलिस को दी गयी. दरवाजा खोलने पर पाया गया कि जितेंद्र फंदे के सहारे घर में लटका हुआ है. जितेंद्र शादीशुदा था. परिवार के अनुसार अवसाद में चल रहा था.

दूसरा मामला झोपड़ी कॉलोनी क्षेत्र का है. 14 वर्षीय एक नाबालिग लड़की को माता ने पढ़ाई को लेकर डांट लगायी थी. इससे नाराज नाबालिग ने रविवार की देर रात कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी परिजन को सुबह जागने पर मिली. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

कार की चपेट में आने से बाइक सवार जख्मी

तलगड़िया, सियालजोरी थाना क्षेत्र के चास-तलगड़िया मुख्य पथ नेताजी चौक कुआं मोड़ के समीप सोमवार को कार की चपेट में आने से बाइक सवार चरकू महतो (48 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गया व एक व्यक्ति को आंशिक चोट आयी है. जानकारी के अनुसार चरकु महतो अपने एक साथी के साथ बाइक (जेएच 09 डी-9975) से बिजुलिया जा रहा था. इसी बीच कार ने चपेट में ले लिया. चरकु बनगड़िया ओपी क्षेत्र बाटबिनोर का रहने वाला है. सूचना मिलते ही मुखिया, परिजन व सियालजोरी पुलिस पहुंची. चरकू महतो को चास में भर्ती कराया. घटना के बाद चालक कार लेकर दो किलोमीटर तक भाग गया था, ग्रामीणों ने चास मु थाना क्षेत्र के टुधरी गांव में पकड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है