Bokaro News : कांग्रेस जिलाध्यक्ष के लिये 34 नेताओं ने की है दावेदारी : हिना कांवरे
Bokaro News : कांग्रेस पार्टी का संगठन सृजन अभियान : एक माह के अंदर होगी बोकारो जिलाध्यक्ष की घोषणा.
बोकारो, बोकारो में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद के लिये 34 नेताओं ने इंटरव्यू दिया है. सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो एक-सवा माह के अंदर जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जायेगी. इससे पहले चंदनकियारी, कसमार सहित जिले के अन्य प्रखंडों में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया गया. किसी से समूह में तो किसी से व्यक्तिगत बातचीत कर सलाह ली गयी. इसमें प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक के कांगेसियों का भरपूर सहयोग मिला. जिले में कांग्रेस सशक्त स्थिति में हैं. यह बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पर्यवेक्षक व मध्य प्रदेश की पूर्व विधायक हिना लिखीराम कांवरे ने मंगलवार को प्रभात खबर से बातचीत के दौरान कहीं.
बिहार में राहुल गांधी के कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार
कांग्रेस पार्टी का संगठन सृजन अभियान के तहत बोकारो दौरा पर पहुंची हिना लिखीराम कांवरे मंगलवार की शाम बोकारो से रवाना हो गयी. कहा : बिहार में राहुल गांधी के कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं में उमंग व उत्साह का संचार हुआ है. अब बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता मतदाता सूची को लेकर जागरूक हुये हैं. इसका असर बिहार चुनाव में दिखेगा. कहा : प्रत्येक प्रखंड में कांग्रेस कार्यकर्ता सक्रिय हो जायें, तो निश्चित ही राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. देश में गरीबों और वंचितों की आवाज सुनने वाले केवल राहुल गांधी हैं. बातचीत के दौरान प्रदेश पर्यवेक्षक डॉ संजय व आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता दयामनी बारला भी उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
