Bokaro News : विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों के 30 विजेता किये गये सम्मानित

Bokaro News : बीएसएल के अधिशासी निदेशक-संकार्य एक्सीलेंस प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान समारोह का आयोजन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 14, 2025 11:22 PM

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में ‘अधिशासी निदेशक (संकार्य) एक्सीलेंस प्रतियोगिता 2024-25’ के पुरस्कार विजेताओं के सम्मान समारोह शनिवार को हुआ. शुरुआत मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक-संकार्य सीआर महापात्रा व अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी ने किया. सभी कर्मियों को सुरक्षा शपथ दिलाई गयी. विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों के कुल 30 विजेताओं को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता 10 प्रमुख तकनीकी क्षेत्रों किया गया था.

बीएसएल की ओर से कार्यस्थल पर नवाचार, दक्षता व तकनीकी विशेषज्ञता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता की शुरुआत एक सशक्त पहल के रूप में की गयी है. उद्देश्य कर्मचारियों के तकनीकी कौशल का विकास करना, उनमें प्रतिस्पर्धात्मक भावना का संचार करना व संस्थान में सतत अधिगम की संस्कृति को और अधिक सुदृढ़ बनाना है.

निरंतर सीखने की प्रवृत्ति और श्रेष्ठता की ओर अग्रसर रहने की भावना

श्री महापात्रा ने प्रतिभागियों के समर्पण, प्रतिबद्धता व तकनीकी उत्कृष्टता की सराहना की. कहा कि वर्तमान औद्योगिक प्रतिस्पर्धा के युग में तकनीकी दक्षता ही किसी भी उत्पादन इकाई की स्थिरता व सतत प्रगति की मूल आधारशिला है. ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल कर्मचारियों की प्रतिभा को उजागर करती हैं, बल्कि उनमें निरंतर सीखने की प्रवृत्ति और श्रेष्ठता की ओर अग्रसर रहने की भावना को भी सशक्त बनाती हैं.

संयंत्र की उत्पादकता, गुणवत्ता व कार्यसंस्कृति में निरंतर सुधार की पहल

अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी ने कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास, नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता और सतत् सीखने की प्रवृत्ति की सराहना करते हुए सभी पुरस्कार प्राप्त विजेताओं को बधाई दी. बीएसएल की यह पहल न केवल कर्मचारियों के कौशल विकास के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय कदम है, बल्कि यह संयंत्र की उत्पादकता, गुणवत्ता व कार्यसंस्कृति में निरंतर सुधार की दिशा में एक प्रेरक प्रयास है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है