Bokaro News : कोयलांचल फुटबॉल क्लब बेरमो फाइनल में
Bokaro News : 18 वां डीसी मेमोरियल आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट, सेमीफाइनल में एमएफसी चंदनकियारी की टीम हुई पराजित.
बोकारो, रॉयल फुटबॉल क्लब की ओर से आयोजित 18 वां डीसी मेमोरियल आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट शनिवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया. प्लस टू उच्च विद्यालय सेक्टर 8 ए ग्राउंड में खेले गये रोमांचक मैच में कोयलांचल फुटबॉल क्लब बेरमो ने एमएफसी चंदनकियारी की टीम को शून्य के मुकाबले एक गोल से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. विजेता टीम की ओर से एकमात्र व निर्णायक गोल खेल के 29 वें मिनट में आकाश मुंडा ने किया. मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए आकाश मुंडा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मुख्य अतिथि पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष मनोज सिंह व लोजपा (आर) के नगर अध्यक्ष सुमन कुमार पासवान ने संयुक्त रूप से दिया.
फाइनल मैच आज
मैच का संचालन रेफरी निर्मल हांसदा, मनोज कुमार महतो, लक्ष्मण यादव व विनोद बोदरा ने किया. मौके पर समाजसेवी धनपत कुमार, आयोजन सचिव अनिल कुमार, शंभू, वीरु मुंडा, मनोज कुमार, रामवृक्ष, मदन हांसदा आदि उपस्थित थे. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 10 अगस्त को किस्कू बदर्स व कोयलांचल फुटबॉल क्लब बेरमो के बीच दोपहर 2:30 बजे से खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
