Bokaro News : बोकारो में 15 लाख रुपये मूल्य का 152 किलो गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
Bokaro News : जरीडीह, गोमिया व पेटरवार थाना क्षेत्र में विशेष टीम ने की छापेमारी, कार्रवाई के दौरान अवैध शराब भी मिली.
बोकारो, जरीडीह, गोमिया व पेटरवार थाना क्षेत्र में रविवार रात पुलिस ने छापेमारी कर 15 लाख रुपये से अधिक मूल्य का 152 किलो गांजा जब्त किया. इस दौरान दो तस्कर गिरफ्तार किये गये. इनमें से एक बिहार के सारण जिले का रहनेवाला है. कार्रवाई के दौरान दो तस्कर फरार हो गये. पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने सोमवार को कैंप दो स्थित कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि जरीडीह थाना क्षेत्र के कुम्हारडीह में अवैध रूप से गांजा रखने की जानकारी मिली थी. गांजा बोकारो जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बिक्री करने की योजना थी. रविवार रात बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने कुम्हारडीह गांव में छापेमारी की. यहां एक किलो गांजा के साथ कुम्हारडीह के निवासी सुभाष कुमार साव (23 वर्ष) व सोनू कुमार राय (27 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया. सोनू बिहार में सारण जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत अरना लोकनाथपुर का मूल निवासी है. दोनों की निशानदेही पर गोमिया व पेटरवार में पुलिस ने छापेमारी कर 15 लाख रुपये से अधिक मूल्य का 152 किलो अवैध गांजा जब्त किया.
सरगना सुजीत साव व चिंटू साव फरार, ढूंढ़ रही पुलिस
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद टीम को अवैध गांजा की बड़ी खेप की जानकारी मिली. टीम ने गोमिया थाना क्षेत्र के सियारी मोड़ बिछिया टोली के सुजीत कुमार साव के घर दबिश दी. यहां से 77 किलो अवैध गांजा के साथ अवैध शराब भी मिली. इसके बाद टीम ने पेटरवार थाना क्षेत्र के चांदो के निवासी चिंटू साव के आवास पर दबिश दी. यहां से पुलिस को 75 किलो अवैध गांजा मिला. हालांकि पुलिस के हाथ सुजीत कुमार साव व चिंटू साव नहीं लगे. गिरफ्तार सुभाष व सोनू को पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मुख्य गांजा तस्कर सुजीत कुमार साव व चिंटू साव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. कार्रवाई में गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार, पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा, जरीडीह थाना प्रभारी विपिन महतो, एसआइ विकास विश्वकर्मा, हित नारायण महतो, निर्मल सिंह शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
