Bokaro News : नर्सरी से 11वीं तक के 120 टॉपर्स किये गये सम्मानित
Bokaro News : चिन्मय विद्यालय का 49वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम दी प्रस्तुति.
बोकारो, चिन्मय विद्यालय बोकारो का 49वां स्थापना दिवस मंगलवार को धूमधाम से मना. नर्सरी से कक्षा 11वीं तक के 120 से अधिक टॉपर्स को मोमेंटो, मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. इसमें सभी कक्षाओं के रैंक होल्डर्स व परफेक्ट अटेंडेंस हासिल करने वाले स्टूडेंट्स भी शामिल थे. बतौर मुख्य अतिथि बोकारो स्टील प्लांट के टाउनशिप व प्रबंधन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार उपस्थित थे. मुख्य अतिथि ने टॉपर बच्चों को सम्मानित किया. कहा कि चिन्मय विद्यालय पूरे बोकारो का गौरव है.
48 वर्ष से बच्चों की प्रतिभा को पहचान कर निखार रहा स्कूल
चिन्मय मिशन बोकारो की आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती ने कहा कि चिन्मय विद्यालय ने अब तक कड़ी मेहनत करके बोकारो के विद्यार्थियों के लिए विश्व स्तरीय मंच तैयार करने की कोशिश की है. स्कूल कमेटी के अध्यक्ष विश्वरूप मुखोपाध्याय ने कहा कि हर बच्चा अपने आप में विशिष्ट होता है. छिपी प्रतिभा को पहचान कर निखारना होता है. चिन्मय विद्यालय बोकारो यह काम बखूबी कर रहा है. इसमें शिक्षक-शिक्षिकओं की अहम भूमिका रही है.स्कूल का उद्देश्य सिर्फ शिक्षा ना होकर जिम्मेदार नागरिक भी बनाना
स्कूल कमेटी के सचिव महेश त्रिपाठी ने कहा कि चिन्मय विद्यालय का लक्ष्य शिक्षा देने से ज्यादा महत्व बच्चों को संस्कार देना है. बच्चों को एक जिम्मेदार नागरिक भी बनाना होता है, जो अनुशासन में रह कर ही हो सकता है. चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि चिन्मय के विद्यार्थी देश-विदेश में हर सेक्टर में एक अलग हीं मुकाम हासिल कर रहे हैं. अवसर पर स्कूली बच्चों ने अलग-अलग अंदाज में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर स्थापना दिवस को यादगार बना दिया. मौके पर कोषाध्यक्ष आरएन मल्लिक, उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार व हेडमास्टर गोपालचंद मुंशी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
