Bokaro News : 11 स्टार सब जूनियर व उज्जवल क्रिकेट कोचिंग अकादमी की टीम सेमीफाइनल में

Bokaro News : सेक्टर-02 प्लस टू उच्च विद्यालय के ग्राउंड में बोकारो अंतर कोचिंग टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 12, 2025 11:00 PM

बोकारो, बोकारो अंतर कोचिंग टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट सेक्टर-02 प्लस टू उच्च विद्यालय के ग्राउंड में गुरुवार को पहला मैच क्राउन स्पोर्ट्स क्लब व 11 स्टार सब जूनियर की टीम के बीच खेला गया. क्राउन स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. 11 स्टार सब जूनियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 123 रन बनाये.

अक्षदीप आदर्श ने 55 रन और कुमार शिवम ने 28 रनों का योगदान दिया. अंशुमान ने दो विकेट, दिव्यांशु कर्मकार, ओम कुमार और अंशित कुमार ने एक -एक विकेट लिया. जवाब में क्राउन स्पोर्ट्स क्लब की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 107 रन ही बना पायी. दिव्यांशु कर्मकार ने 24 रन, अंशुमन 17 रन और अभिनव सिन्हा 16 रनों का योगदान दिया. 11 स्टार सब जूनियर की ओर से दो विकेट और पूर्णांक, नेहा और ऋषभ ने एक-एक विकेट लिया. 11 स्टार सब जूनियर ने अपने तीनों मैच जीत कर अपने ग्रुप में टॉप में रही. सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया.

बीसीसीए ब्लास्टर, चंद्रपुरा की टीम पराजित

टूर्नामेंट का दूसरे मैच बीसीसीए ब्लास्टर, चंद्रपुरा और उज्जवल क्रिकेट कोचिंग अकादमी के बीच खेला गया. उज्जवल क्रिकेट कोचिंग अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 19.5 ओवरों में 125 रन पर ऑलआउट हुई. आयुष कुमार ने सर्वाधिक 79 रन व तौसीफ इकबाल ने 22 रन बनाये. मयंक कुमार यादव, करण कुमार ने दो-दो विकेट लिया. बीसीसीए ब्लास्टर चंद्रपुरा की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 123 रन ही बना पायी. उज्जवल क्रिकेट कोचिंग अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशुतोष कुमार और प्रिया कुमारी ने दो-दो विकेट लिया, आदित्य कुमार, आयुष पोद्दार और अनुज कुमार ने एक-एक विकेट लिया. उज्जवल क्रिकेट कोचिंग अकादमी दो रन से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. प्लेयर ऑफ द मैच आशुतोष कुमार और आयुष कुमार को संयुक्त दिया गया. अंपायर राजेश कुमार सिंह और संजय पहाड़ी, स्कोरर राहुल कुमार थे. बता दें कि टूर्नामेंट में हर टीम में एक-एक लड़की को भी शामिल किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है