Bokaro News : 11 बाइक बरामद, तीन आरोपी पकड़ाये

Bokaro News : पुरुलिया से बोकारो आकर करते थे बाइक चोरी, आरोपियों के खिलाफ पहले से सेक्टर चार व छह में दर्ज है मामला.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | June 6, 2025 11:12 PM

बोकारो, सेक्टर चार थाना पुलिस ने लगातार अभियान चला कर बाइक चोरी करनेवाले तीन युवकों को गुरुवार को पकड़ा. उनकी निशानदेही पर 11 बाइक बरामद की गयी. तीनों पुरुलिया जिला के जयपुर थाना स्थित कोटशिला गांव के रहनेवाले हैं. वर्तमान में सेक्टर चार स्थित एक बैंक के बरामदे को निवास स्थल बना रखा था. एक आरोपी पांडु मुंडा 45 वर्ष का है, दो अन्य नाबालिग है. गश्ती के दौरान सभी की गतिविधि पर पुलिस इंस्पेटर संजय कुमार को संदेह हुआ. तीनों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू की गयी, तो बाइक चोरी का खुलासा हुए. यह जानकारी एसपी हरविंदर सिंह ने शुक्रवार को सेक्टर चार थाना में पत्रकारों को दी.

निशानदेही पर शहर के अलग-अलग जगहों पर चलाया गया छापेमारी अभियान

बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर शहर के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी अभियान चला कर चोरी के सभी 11 बाइक बरामद की गयी. शुक्रवार को पांडू मुंडा को जेल भेज दिया गया, जबकि दो अन्य नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है. एक बालिग व एक नाबालिग पर सेक्टर चार व सेक्टर छह थाना में बाइक चोरी का मामला दर्ज है. मौके पर सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, पुअनि मुन्ना कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है