बोकारो में दिल दहला देने वाला मामला, 15 माह तक घर में बंद रहे मां-बेटा, पुलिस ने कराया आजाद
Bokaro Crime News: बोकारो से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बीएसएल के एक खाली आवास में 15 माह से मां और बेटा कैद थे. पुलिस ने ताला तोड़कर दोनों को मुक्त कराया. मामला एक राजनीतिक व्यक्ति से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच जारी है.
Bokaro Crime News, बोकारो : बोकारो जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. सेक्टर छह डी आवास संख्या 2517 में पिछले 15 माह से एक मां और उसका बेटा कैद थे. सोमवार को पुलिस ने दोनों को मुक्त कराया. बताया जा रहा है कि यह खाली पड़ा बीएसएल आवास था, जिसमें मां-बेटे को बंद रखा गया था.
मां-बेटा बिहार के रहने वाले हैं
घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर छह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संगीता कुमारी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं. उन्होंने चास थाना से सत्यापन कराया, तो पता चला कि वंशीडीह से 15 माह पहले एक महिला और एक पुरुष लापता हैं. पुष्टि होते ही पुलिस ने बढ़ई बुलाकर ताला कटवाया और मां-बेटे को कैद से मुक्त कराया. मां और बेटे की पहचान सीता देवी (70 वर्ष) और संतोष कुमार (45 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों मूल रूप से बिहार के शेखपुरा जिला के रहने वाले हैं. इनका स्थायी आवास चास थाना क्षेत्र के तारानगर वंशीडीह में है.
Also Read: नक्सलियों पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, हजारीबाग के जंगल से हथियारों का जखीरा बरामद
कैसे हुआ खुलासा
पुलिस की कार्रवाई के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. ब्लॉक के पास और आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. पड़ोसियों को भी इस बात की भनक नहीं थी कि इतने लंबे समय से मां-बेटा पास के ही मकान में बंद हैं. संतोष कुमार ने बताया कि एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े अशोक सिंह ने उन्हें कैद कर रखा था.
अशोक ने की थी आर्थिक मदद, फिर बनाने लगा दबाव
संतोष ने बताया, “हमारे परिवार का एक केस न्यायालय में चल रहा था. उसी दौरान एक अधिवक्ता के माध्यम से अशोक सिंह से जान-पहचान हुई. उन्होंने आर्थिक मदद की थी. बाद में वह संपत्ति बेचकर पैसा लौटाने का दबाव बनाने लगे. कई बार मारपीट भी की. लगभग 15 माह पहले वह हमें बाइक से सेक्टर छह डी आवास में लेकर आए, यह कहकर कि संपत्ति से जुड़ा काम है. इसके बाद गेट में ताला लगाकर हमें कैद कर दिया.”
राशन खत्म होते ही पड़ोसियों से मांगकर खाना खाते थे
संतोष ने बताया कि घर के अंदर खाना बनाने के लिए चावल और आटा दिया गया था. राशन खत्म होने पर वे खिड़की से पड़ोसियों से मांगकर खाते थे. एक दिन उनकी मां बालकनी में खड़ी थीं, तभी एक परिचित वहां से गुजर रहे थे. मां ने मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा.
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इंस्पेक्टर संगीता कुमारी ने कहा कि “मामला संज्ञान में आते ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया. सत्यापन के बाद मां और पुत्र को कैद से मुक्त कराया गया. मामला संगीन है, आगे की जांच की जा रही है.” वहीं, बोकारो के एसपी हरविंदर सिंह ने कहा, “थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए गए हैं. दोषियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.”
Also Read: सुजीत सिन्हा गैंग पर रांची पुलिस का शिकंजा, मुठभेड़ में तीन अपराधी गिरफ्तार, एक घायल
