Bokaro News : बीएंडके व अरगड्डा की लगातार तीसरी जीत

Bokaro News : सीसीएल अंतर क्षेत्रीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन करगली में दो मैच हुए.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 12, 2025 11:33 PM

नौ दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन शुक्रवार को बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल ग्राउंड करगली में दो मैच हुए. बीएंडके व अरगड्डा की टीम बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज कर नंबर एक और दो पर बनी हुई है. पहले मुकाबले में बीएंडके की टीम ने एनके एरिया को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से पराजित किया. एनके एरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 200 रन बनाये. जवाब में बीएंडके के खिलाड़ियों ने सात विकेट खोकर 202 रन बना लिये. मैन ऑफ द मैच जीशान नवाज खान रहे. दूसरे मैच में बरका सायल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 128 रन बनाये. जवाब में हेडक्वार्टर की टीम ने 17 ओवर में दो विकेट खोकर 129 रन बना लिये. मैन ऑफ द मैच राजेश सिन्हा बने. अंपायरिंग अली रजा व दिलीप सिंह ने की.

पिपरवार और आम्रपाली की जीत

संडे बाजार फुटबॉल मैदान में दो मैच खेले गये. पहले मैच में पिपरवार ने गिरिडीह क्षेत्र को हराया. सुरेश गंझू (पिपरवार) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गांधीनगर थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने दिया. मौके पर एसीसी सदस्य गणेश महतो एवं सुजीत कुमार घोष उपस्थित थे. दूसरे मैच में आम्रपाली का अरगड़ा ने हराया. मैन ऑफ द मैच रहे विवेक सिंह (अरगड़ा) को कार्मिक प्रबंधक एस डी रत्नाकर ने पुरस्कार दिगया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है