Bokaro News : भाजपाइयों ने झामुमो सरकार पर साधा निशाना
Bokaro News : भाजपा के विधानसभा स्तरीय अटल स्मृति सम्मेलन सह बैठक का आयोजन तेनुघाट में हुआ.
भाजपा के विधानसभा स्तरीय अटल स्मृति सम्मेलन सह बैठक का आयोजन सोमवार को तेनुघाट अतिथि भवन में बोकारो जिलाध्यक्ष जयदेव राय की अध्यक्षता में हुआ. सभी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. मुख्य अतिथि भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि प्रदेश की झामुमो की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. कोयला, बालू के अवैध कारोबार में लगी हुई है. मंईयां सम्मान योजना के नाम पर वोट लेकर चुनाव जीता और बाद में हजारों माताओं व बहनों को योजना के लाभ से वंचित कर दिया. वृद्धा व विधवा पेंशन और छात्रवृत्ति योजना रोक दी. आज झारखंड की स्थिति चिंतनीय है. भाजपा के गोमिया विस संयोजक लक्ष्मण नायक ने कहा कि आने वाले विस चुनाव में गोमिया में भाजपा का कमल खिलेगा. भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राय ने कहा कि सभी कार्यकर्ता जोर-शोर से संगठन के कार्यों में लग जायें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याण कारी योजना के बारे में लोगों को जानकारी दें.
पेसा कानून का विरोध करेगा झामुमो उलगुलान
झामुमो उलगुलान की बैठक बस स्टैंड फुसरो स्थित कार्यालय में सोमवार को हुई. केंद्रीय कार्यालय सचिव शंभूनाथ महतो, कृष्णा थापा, बीरन लोहार, महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष किरण देवी व जिला अध्यक्ष सहोदरी देवी ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा लागू किया जा रहा पेसा कानून काला कानून है. यह आदिवासियों और मूलवासियों को लड़ाने की साजिश है. झारखंड सरकार 15 जिलों को आदिवासियों के लिए सुरक्षित कर रही है. लेकिन यह तय नहीं किया कि अन्य जिले में आदिवासियों का कोई दखल नहीं होगा. हम लोग गैर आदिवासियों को एकजुट कर इस कानून का विरोध करेंगे. जगह-जगह पुतला दहन किया जायेगा. बैठक में गिरिधारी महतो, मुनिलाल महतो, जगदीश महतो, बसंत सोनी, गोपाल महतो, रोहन कमार, लक्ष्मण रवानी, महेंद्र मंडल आदि उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री अनिल स्वर्णकार और धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड अध्यक्ष लाल बहादुर शर्मा ने किया. मौके पर जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, देवनारायण प्रजापति, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रह्लाद महतो, मुरलीधर नायक, विनोद कुमार, विनोद पासवान, यदुनंदन जायसवाल, आसित बनर्जी, बाणेश्वर महतो, विनय कुमार सिंह, अटल कुमार हलदार, शिवशंकर दुबे, गेंदोरी राम, सुरेंद्र महतो, आनंद महतो, लालबहादुर शर्मा, मोहन कुमार, उषा चौहान, शीला रानी, ऋतु साह, आशा देवी, काजल देवी, प्रमोद दास, सत्यपाल महतो, विनोद कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
