Bokaro News : बीएंडके एरिया में द्विपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक

Bokaro News : सीसीएल बीएंडके एरिया की ओर से करगली ऑफिसर्स क्लब में शुक्रवार को द्विपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 7, 2025 12:29 AM

फुसरो. सीसीएल बीएंडके एरिया की ओर से करगली ऑफिसर्स क्लब में शुक्रवार को द्विपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जीएम चितरंजन कुमार ने की. जीएम ने कहा कि मजदूरों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उत्पादन करने की जरूरत है. प्रबंधन मजदूरों को जरूरी संसाधन व सुविधाएं मुहैया कराने का हरसंभव प्रयास करेगा. टीम वर्क के साथ उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करना है. समिति के सदस्यों ने कहा कि परियोजनाओं में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था और हॉल रोड का निर्माण अच्छा हो. साथ ही मशीनों का रखरखाव बेहतर हो, तभी उत्पादन में गति आयेगी. बैठक में सभी अमला अधिकारी, परियोजना पदाधिकारी, कोलियरी मैनेजर, सेफ्टी ऑफिसर, परियोजना अभियंता एवं क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य टिनू सिंह, सुशील सिंह, सुरेश शर्मा, मनोज पासवान, आभाष गांगुली आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है