सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

कसमार थाना क्षेत्र के बगियारी मोड़ के पास हुई घटना

By Prabhat Khabar | March 27, 2024 11:24 PM

कसमार थाना क्षेत्र के बगियारी मोड़ के पास हुई घटना

कसमार.

कसमार थाना क्षेत्र के बगियारी मोड़ के पास मुख्य पथ पर सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटना मंगलवार की रात करीब आठ बजे की है. जानकारी के अनुसार, प्रखंड की मुरहुलसूदी पंचायत स्थित सूदी निवासी कपिलेश्वर महतो का पुत्र सुजीत कुमार महतो (22 वर्ष) दोस्तों के साथ होली खेलने के बाद देर शाम को बाइक से अपने रिश्तेदार के घर मंजूरा आ रहा था. इसी बीच वह बगियारी मोड़ के समीप सड़क पर निर्माणाधीन पुल में जा गिरा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जख्मी युवक की जेब से आधार कार्ड निकालकर उसकी पहचान की. ऐन मौके पर उसके मोबाइल पर दोस्त का कॉल आने पर ग्रामीणों ने घटना की सूचना दी. इसके बाद सुजीत को उसके दोस्त सामुदायिक अस्पताल, कसमार लेकर गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर कसमार पुलिस रात को अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी लेते हुए शव को अस्पताल में रखवा दिया.

परिजनों ने दोस्त पर जतायी शंका :

इधर, सुबह मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे और उसे अस्पताल लाने वाले उसके मित्र संजीव कुमार पर ही घटना को लेकर शंका जाहिर की. इस बात को लेकर परिजनों ने अस्पताल में दोपहर तक हंगामा भी किया. परिजन मामले की गहराई से छानबीन की मांग कर रहे थे. इस दौरान शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने से रोक दिया. परिजनों के हंगामा को देखते हुए संजीव को थाना में बुलाकर मामले की जानकारी ली गयी. इधर, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो की पहल पर जिप सदस्य अमरदीप महाराज, आजसू प्रखंड अध्यक्ष महेंद्रनाथ महतो के अलावा दुर्गापुर मुखिया अमरेश कुमार महतो, मुरहुलसूदी मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार महतो, भुवनेश्वर महतो, प्रशांत कुमार महतो सहित अन्य लोग थाना एवं अस्पताल पहुंचकर मामले पर हस्तक्षेप कर शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भिजवाया.

इधर, अलग-अलग घटनाओं में मंजूरा निवासी प्रमोद कुमार महतो, चट्टी निवासी सुनील घांसी एवं उसकी बेटी लक्ष्मी कुमारी, ओरमो ईंट भट्ठा में काम करने वाले सुइसा निवासी भागीरथ करमाली भी चोटिल हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version