Bokaro News : कांवरिया पथ में तबीयत बिगड़ने से बेरमो के युवक की मौत

Bokaro News : गांधीनगर क्षेत्र के बेरमो गांव निवासी अभय तिवारी की मौत कांवरिया पथ में तबीयत बिगड़ने से हो गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 22, 2025 10:58 PM

बेरमो/बेलहर, गांधीनगर क्षेत्र के बेरमो गांव निवासी बैजनाथ तिवारी के पुत्र अभय तिवारी (20 वर्ष) की मौत कांवरिया पथ में तबीयत बिगड़ने से हो गयी. बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र के खड़ौधा नहर के पास वह बेहोश मिला. पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. परिजनों ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ सुल्तानगंज से देवघर पैदल कांवर लेकर जा रहा था. इलाज कर रहे डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नशे की ओवरडोज से इसकी हालत खराब होने की आशंका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है