खुंटरी पानी टंकी की जांच करने पहुंचे बीडीओ

बीडीओ ने तुरंत मिस्त्री बुला कर मोटर की करायी मरम्मत

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 12:46 AM

जैनामोड़.

उपायुक्त के निर्देश पर बीडीओ जयपाल महतो ने रविवार को जरीडीह प्रखंड स्थित खुंटरी जलापूर्ति योजना की पानी टंकी की जांच की. वहां कार्यरत कर्मचारियों ने बीडीओ को बताया कि पानी टंकी का मोटर खराब होने से जलापूर्ति बाधित है. बीडीओ ने तुरंत मिस्त्री को बुलाकर मोटर की मरम्मत करायी. मिस्त्री दुर्गा ने बताया कि मोटर में कार्बन आ जाने के कारण नहीं चल रहा था. इसके बीडीओ तुपकाडीह स्थित पंप हाउस पहुंचे, वहां भी मोटर के स्टार प्वाइंट के तार को चूहे ने काट दिया था, जिससे मोटर में बिजली सप्लाई नहीं हो रही थी, जिसे बीडीओ ने तुरंत ठीक कराने का निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि खुंटरी जलापूर्ति योजना से नियमित जलापूर्ति के लिए बहु पंचायत के आठ पंचायतों के मुखिया समेत विभाग के कार्यपालक अभियंता, एसडीओ व जेई व ठेकेदार के साथ 29 अप्रैल को बैठक की जायेगी. मालूम हो कि 27 अप्रैल को प्रभात खबर में तीन संचालकों के मकड़जाल में फंसी करोड़ों की लागत से निर्मित खुंटरी जलापूर्ति योजना को शीर्षक से प्रमुखता से छापा गया था. इसके आलोक में बीडीओ ने पानी टंकी की जांच की. मौके पर एसबीएम के को-ऑर्डिनेटर नितिन कुमार, जैना मुखिया आनंद महतो, विक्की मिश्रा, भोला कुमार आदि मौजूद थे. इधर, मुखिया आनंद महतो ने कहा कि करोड़ों खर्च कर पानी टंकी बनीं और पाइप बिछाई गयी, लेकिन सब कुछ आज बदहाल स्थिति में है. कई गांवों के लोगों को पीने के पानी के लिए रोज जद्दोजहद करनी पड़ रही है. कहीं खुंटरी में लगभग 80 करोड़ से जल जीवन मिशन के तहत बन रही संपूर्ण जरीडीह जलापूर्ति योजना का भी यही हाल ना हो जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version