Bokaro News : कोयलांचल में हर्षोल्लास के साथ मना बकरीद का त्योहार

Bokaro News : ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार शनिवार को बेरमो कोयलांचल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 7, 2025 9:33 PM

फुसरो, ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार शनिवार को बेरमो कोयलांचल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. फुसरो शहर की सभी मस्जिदों व ईदगाहों में ईद-उल-अजहा की दो रिकअत नमाज स्थानीय इमामों ने पढ़ायी. लोगों ने नमाज अदा कर परिवार, देश, दुनिया व क्षेत्र की सलामती की दुआ मांगी. साथ ही एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दिया. फिर लोगों ने अपने-अपने घरों में कुर्बानी दी. बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल ग्राउंड करगली के ईदगाह में हाफिज अहसनुल होदा ने नमाज पढ़ायी. रहीमगंज स्थित जामा मस्जिद, पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित मदरसा गुलशने अजमेर राजा नगर, भेड़मुक्का गौसिया जामा मस्जिद, मदरसा गुलशने तैयबा राजाबेड़ा, राजाबेड़ा अंसारी मुहल्ला मस्जिद, मक्का व मदिना मस्जिद पटेलनगर, पिछरी जामा मस्जिद, अंगवाली जामा मस्जिद में निर्धारित समय पर बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की. नमाज अदा के समय इदगाहों व मस्जिदों में सुरक्षा व विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय रहा. बोकारो डीसी अजय नाथ झा, बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ, बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार सिंह, सीओ संजीत कुमार सिंह व बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह पुराना बीडीओ ऑफिस में बने मिनी कंट्रोल रूम से निगरानी करते रहे. क्षेत्र का भी भ्रमण किया. लोगों से मिल कर सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की और बकरीद की बधाई दी.

गांधीनगर.

गांधीनगर ईदगाह मैदान में सुबह आठ बजे नमाज अदा की गयी. कुरपनिया जामा मस्जिद बरवाबेड़ा मस्जिद, जरीडीह बाजार मस्जिद में भी नमाज अदा की गयी.

कथारा.

कथारा ईदगाह में सुबह आठ बजे मौलाना शमीम, असनापानी ईदगाह में साढ़े सात बजे मौलाना हर्षदुल्लाह एवं झिरकी ईदगाह में साढ़े सात बजे मौलाना सुभान कादरी द्वारा नमाज पढ़ाई गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है