Bokaro News : बीकेएमएस की बैठक मजदूर समस्याओं पर चर्चा

Bokaro News : भारतीय क्रांतिकारी मजदूर संघ (बीकेएमएस) कथारा क्षेत्रीय कमेटी की बैठक जारंगडीह कोलियरी ओपेन कास्ट स्थित कैंटीन परिसर में हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 20, 2025 10:56 PM

कथारा, जेएलकेएम से संबद्ध भारतीय क्रांतिकारी मजदूर संघ (बीकेएमएस) कथारा क्षेत्रीय कमेटी की बैठक बुधवार को जारंगडीह कोलियरी ओपेन कास्ट स्थित कैंटीन परिसर में नेमचंद मंडल की अध्यक्षता में हुई. मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष अजय कुमार महतो, सचिव कृष्णा महतो, कोषाध्यक्ष सत्यप्रकाश महतो, जेएलकेएम सचिव स्नेहारानी, प्रदीप महतो उपस्थित थे. परियोजना में कार्यरत मजदूरों ने माइंस विस्तार के अभाव में उत्पादन प्रभावित होने, डिपार्टमेंल मशीनों की कमी, कॉलोनियों की पेयजल समस्या, जर्जर आवास, आउटसोर्सिंग कार्य में विस्थापित युवकों को रोजगार मुहैया नहीं कराने आदि समस्याओं से अवगत कराया. इस पर यूनियन के पदाधिकारियों ने केंद्रीय अध्यक्ष विधायक जयराम महतो को इन बातों से अवगत कराते हुए इस पर पहल करवाने का आश्वासन दिया. बैठक में पार्टी के जिला कोर कमेटी सदस्य अरुण कुमार, कपिल नायक, सचिन तुरी, भानु प्रताप महतो, भीम महतो, गणेश राम, शफीक आलम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है