Bokaro News : केबी कॉलेज बेरमो से निकली पोषण पखवारा जागरूकता रैली
Bokaro News : कॉलेज की एनएसएस इकाई ने शुरू किया अभियान
Bokaro News :राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई(एनएसएस)के तत्वावधान में गुरुवार को पोषण पखवारा रैली के माध्यम से केबी कॉलेज बेरमो में जागरूकता अभियान शुरू हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्राचार्य प्रो गोपाल प्रजापति एवं आई क्यू ए सी को-ऑर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार राय महतो ने हरी झंडी दिखाकर की. इस अवसर पर प्रो गोपाल प्रजापति ने कहा कि कॉलेज से पोषण पखवारा जागरूकता रैली निकाल कर कथारा स्थित गांव बोडिया में पहुंच कर डोर टू डोर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेंगे. पखवारा का समापन आगामी 23 अप्रैल को होगा. डॉ अरुण कुमार राय महतो, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि जागरूकता व पोषण पखवारा रैली, विभिन्न गतिविधियां के माध्यम से आम जनता को पोषण के महत्व के प्रति जागरूक करना है. इसके अलावा एनएसएस के स्वयंसेवकों ने भी पोस्टर, स्लोगन, भाषण, निबंध आदि के माध्यम से पौष्टिक आहार लें, स्वस्थ रहने का संदेश दिया, जागरूकता रैली व अभियान में शिक्षकेतर कर्मचारी में रवींद्र कुमार दास सहित एनएसएस के स्वयंसेवक रोशनी कुमारी, सूरज देव, राजीव कुमार बाउरी, अभिषेक सोनी, मो दिलबर, प्रकाश कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
