Bokaro News : हाइवा एसोसिएशन के पदाधिकारी का आवास घेरा

Bokaro News : ऐश पौंड के मजदूरों ने हाइवा एसोसिएशन के पदाधिकारी के आवास का घेराव किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 29, 2025 10:47 PM

सीटीपीएस में छह महीने से बंद ऐश ट्रांसपोर्टिंग को लेकर अब नया बवाल शुरू हो गया है. ऐश पौंड में कार्यरत जिन मजदूरों, आदिवासी व मूलवासियों को लेकर हाइवा एसोसिएशन ने आंदोलन किया, अब उसी एसोसिएशन के खिलाफ संबंधित मजदूर, आदिवासी व मूलवासी खड़े हो गये हैं. एसोसिएशन के पदाधिकारी आशुतोष राय के चंद्रपुरा स्थित क्वार्टर का घेराव किया. लगभग तीन घंटे तक क्वार्टर के सामने बैठे रहे. मजदूर अमित कुमार सिंह व आदिवासी प्रेमचंद मांझी ने कहा कि एसोसिएशन के आंदोलन के बाद डीवीसी ने नया टेंडर किया. एक कंपनी को ट्रांसपोर्टिंग का काम भी मिला, मगर ढुलाई दर को लेकर काम चालू नहीं हो पाया. एसोसिएशन फिर से रेट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. मजदूर सहित आदिवासी व मूलवासी काम चालू करना चाह रहे हैं. उन्होंने ट्रांसपोर्टिंग के लिए वाहन मंगाया, मगर आशुतोष राय ने वाहन के चालक को धमकी देकर भगा दिया. प्रेमचंद मांझी ने कहा कि यदि हमलोग के खिलाफ काम किया गया तो हमलोग भी जवाब देंगे. मौके पर अमित कुमार सिंह, बिरजू महली, लक्ष्मण मुर्म, रवि कुमार, बहादुर मांझी, शिवा बास्के, रवींद्र सोरेन, शंकर हेंब्रम, अनुज दास, मिंटू हांसदा, कौशल्या देवी, सुबिया देवी, अंजू देवी, मीना देवी आदि थे. इधर स्थानीय पुलिस ने मामले को लेकर संबंधित कंपनी से बात की. कंपनी की ओर से बताया गया कि 12 जनवरी को आकर बात करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है