Bokaro News : छत्तीसगढ़ी फिल्म के कलाकारों का हुआ स्वागत
Bokaro News : छत्तीसगढ़ी एकता मंच की ओर से छत्तीसगढ़ी भाषा की फिल्म लॉकडाउन के मया के निर्माता व कलाकारों का स्वागत फुसरो में किया गया.
फुसरो. छत्तीसगढ़ी एकता मंच की ओर से छत्तीसगढ़ी भाषा की फिल्म लॉकडाउन के मया के निर्माता डॉ जेके देवांगन, कलाकार स्नेहा देवांगन, मोहन देवांगन, परमानंद साहू व त्रिवेन साहू का स्वागत शुक्रवार को मेघदूत सिनेमा हॉल फुसरो में किया गया. बाद में सभी कलाकारों ने दर्शकों ने हॉल में फिल्म भी देखी. यह फिल्म छत्तीसगढ़ व जमशेदपुर के बाद फुसरो के मेघदूत सिनेमा हॉल में शुक्रवार को लगायी गयी है. इससे पूर्व फिल्म की अभिनेत्री स्नेहा देवांगन ने पहले शो का उद्घाटन किया. स्वागत करने वालों में युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष बैभव चौरसिया, पूर्व पार्षद भरत वर्मा, भाजपा नेता जगरनाथ राम, कृष्ण कुमार, शिवनंदन चौहान, मुखिया पुष्पा देवी, गुरुवार देवी सहित मंच के भोला भारती, लक्ष्य कुमार नारंग, गरीब साहू, मुकेश साहू, चांद शरद, लक्ष्मण लहरे, देसो साहू, ताराचंद, ओमप्रकाश, गणेश साहू, प्रेम भारती, राजकुमारी, रुक्मणी साहू, चिंताराम साहू, रंजीत खुराना, समय दास, किशोर साहू, महेंद्र भारती, भूमि भारती, खुशी भारती, रोहित, फूल कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
