Bokaro News : 239 प्रशिक्षुओं को दिया गया नियुक्ति पत्र

Bokaro News : करमाटांड़ में सोमवार को रोजगार मेला के तहत नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 14, 2025 10:42 PM

दुगदा. सत्यम शिवम बिल्ड विजन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्वामी विवेकानंद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (बीएड) करमाटांड़ में सोमवार को रोजगार मेला के तहत नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया में 239 प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र दिया गया. कॉलेज के निदेशक मुखलाल महतो, दुगदा मुखिया रेणु देवी, करमाटांड़ मुखिया सुनीता देवी, कांग्रेस के चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह ने इसका वितरण किया. मुखिया रेणु देवी ने कहा कि सरकार की इस पहल से लाखों युवाओं को केंद्र सरकार में नौकरी मिल चुकी है. कॉलेज निदेशक ने कहा कि कौशल विकास योजना से प्रशिक्षु युवाओं का सपना पूरा हो रहा है. मौके पर प्रोजेक्ट हेड डाॅ अमन कुमार यादव, काॅलेज के प्राचार्य डाॅ मनीष कुमार शुक्ला, ब्रह्मदेव हेंब्रम, सेंटर हेड बबली कुमारी, अनिल कुमार महतो, मनीषा कुमारी, विक्रम सिंह, सोहन कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है