Bokaro News : आंदोलन को सफल बनाने की अपील

Bokaro News : भामसं से संबद्ध सीसीएल सीकेएस की ओर से मंगलवार को अमलो चेक पोस्ट में श्रमिक जनजागरण कार्यक्रम आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 12, 2025 11:30 PM

फुसरो, भामसं से संबद्ध सीसीएल सीकेएस की ओर से मंगलवार को अमलो चेक पोस्ट में श्रमिक जनजागरण कार्यक्रम आयोजन किया गया. अध्यक्षता परियोजना अध्यक्ष फुली गोप व संचालन सचिव अजय कुमार सिंह ने किया. यूनियन के कार्यसमिति सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के आह्वान पर कोयला कर्मियों की 13 सूत्री मांगों को लेकर 15 सितंबर को सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा. एकजुटता का परिचय देते हुए इसे ऐतिहासिक बनाएं. मौके पर मंत्री कुलदीप, क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह, जिला संगठन मंत्री संत सिंह, हीरालाल रविदास, नुनुचंद महतो, वीरेंद्र गुप्ता, राजेश पासवान, बुधन प्रसाद नोनिया, प्रमोद शर्मा, बी लोहार, कुलदीप साव, नरेश प्रसाद, बेलाल हुसैन, भोला राम, फूलचंद किस्कू, प्रतोष कुमार राय, मनोज कुमार, निरंजन वर्मा, मिथिलेश चौहान, धर्मेंद्र, जगतलाल, सीमा देवी, चंपा देवी, प्रमिला देवी, नथुनी देवी, नीरज कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है