Bokaro News : चंद्रपुरा में नयी यूनिटों की स्थापना के लिए सहयोग की अपील

Bokaro News :डीवीसी के कार्यपालक निदेशक (परियोजना) चौतन्य प्रकाश ने शनिवार को चंद्रपुरा के दौरे पर पहुंचे.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 7, 2025 11:31 PM

चंद्रपुरा, डीवीसी के कार्यपालक निदेशक (परियोजना) चौतन्य प्रकाश ने शनिवार को चंद्रपुरा के दौरे पर पहुंचे. प्लांट क्षेत्र और छाई तालाब सहित अन्य जगहों का निरीक्षण करते हुए कहा कि निर्धारित समय में कार्याें को पूरा करने का निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिया. छाई तालाब के बांध को और मजबूत करने के लिए कॉरपोरेशन के निर्णय को अविलंब लागू करने व त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि बांध मजबूत होने से नदी प्रदूषित नहीं होगी. लोग इस कार्य में सहयोग करें.

आगे कहा कि चंद्रपुरा में 1600 (800 गुणा दो) मेगावाट की दो नयी यूनिट की स्थापना होगी. इससे रोजगार के अवसर सृजित होंगे. नयी यूनिटों की स्थापना के लिए स्थानीय लोगों और अन्य एजेंसियों का सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने चंद्रपुरा में डीवीसी द्वारा बनाये जा रहे एक, दो व तीन नंबर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजया नंद शर्मा, वरिष्ठ महाप्रबंधक अविजीत घोष, उप महाप्रबंधक राजीव कुमार, आशुतोष साहा आदि थे. एचआरए को लेकर

निकाला गया आदेश, अब जारी नहीं होगी क्वार्टर आवंटन की अधिसूचना

इधर, दो नयी यूनिटों की स्थापना को लेकर सीटीपीएस प्रबंधन की सक्रियता बढ़ गयी है. छह जून को परियोजना प्रधान द्वारा जारी किये गये आदेश में कहा गया है कि चंद्रपुरा में बहुत जल्द प्लांट का निर्माण कार्य शुरू किया जाना है. प्रस्तावित जगह को खाली करने, साफ करने और फिर आवश्यक कार्य गतिविधियों को शुरू करने को लेकर सीटीपीएस के ए, बी, सी व डी समूह के कर्मियों के लिए आवासीय प्रयोजनों के लिए किसी भी प्रकार के आवास (क्वार्टरों) की अधिसूचना अगले आदेश तक बंद रहेगी. सभी कर्मचारी से यह भी कहा गया कि जिन्हें डीवीसी में पहले से ही किसी भी प्रकार का आवासीय क्वार्टर आवंटित किया गया है, वे क्वार्टर सौंपने के बाद स्वीकार्य दर पर एचआरए के लिए आवेदन दे सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है