Bokaro News : फुसरो और बेरमो स्टेशन के बीच 31 को चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

Bokaro News : गोमो-बरकाकाना रेलखंड पर फुसरो और बेरमो स्टेशन के बीच रेलवे की जमीन से 31 मई को अतिक्रमण हटाया जायेगा.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 26, 2025 11:03 PM

फुसरो, गोमो-बरकाकाना रेलखंड पर फुसरो और बेरमो स्टेशन के बीच रेलवे की जमीन से 31 मई को अतिक्रमण हटाया जायेगा. इसको लेकर रेलवे ने बोकारो उपायुक्त को पत्र लिख कर कानून और व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति करने का आग्रह किया है. इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे गोमोह की ओर से 23 मई को पत्र जारी किया गया है. इसमें कहा कि 31 मई को फुसरो किमी 29/10-29/16 टीएसएस साइट पर अतिक्रमण हटाने की योजना बनायी गयी है. अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस पहले ही अतिक्रमणकारियों को दिये जा चुके हैं.

पहले ही दिया है नोटिस

विदित हो कि रेलवे इंजीनियर व प्रशासनिक विभाग की ओर से नवंबर 2024 और जनवरी 2025 में लगभग 200 से अधिक अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया है. इससे पूर्व नक्शा के अनुसार रेलवे की जमीन की मापी की गयी थी. इस क्षेत्र में 135 मीटर से लेकर 300 मीटर तक रेलवे की जमीन बतायी जा रही है.

अतिरिक्त रेल लाइन बिछाने की योजना

अतिक्रमण हटाने के बाद रेलवे अपनी जमीन पर दीवार बनवायेगी. इसके लिए रेलवे ने दो संवेदकों को टेंडर दिया है. फुसरो स्टेशन से पूर्वी छोर स्थित ढोरी खास पुलिया से फुसरो ओवरब्रिज के नीचे पवन होटल के बगल तक दीवार बनायी जायेगी. करगली गेट से बेरमो रेलवे स्टेशन तक घेराबंदी की जायेगी. जानकारी के अनुसार फुसरो-बेरमो क्षेत्र में तीसरी रेल लाइन बिछाने की योजना है. इसके लिए रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कवायद की जा रही है.

हजारों लोग होंगे प्रभावित

फुसरो बाजार क्षेत्र में रेलवे ने अतिक्रमण हटाया तो हजारों लोग प्रभावित होंगे. रेलवे लाइन के किनारे बसे झोपडपट्टी के अलावे सैकड़ों दुकान, घर, होटल हटेंगे. रेलवे की जमीन पर कई लोगों ने घर, दुकान, मार्केट, गैरेज, ऑफिस बना लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है