Bokaro News : दो अधिकारी को आंबेडकर व 28 कर्मियों को सर्वश्रेष्ठ कार्यान्वित सुझाव पुरस्कार

Bokaro News : बीएसएल ने मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम सेक्टर चार में गणतंत्र दिवस समारोह का किया आयोजन, सीआइएसफ के 28 व बीएसएल सिक्योरिटी के 15 कर्मियों को मिला प्रशस्ति पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | January 27, 2025 11:31 PM

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने रविवार को दो अधिकारियों को डॉ बीआर आंबेडकर अवार्ड व 28 कर्मियों को सर्वश्रेष्ठ कार्यान्वित सुझाव पुरस्कार से सम्मानित किया. मौका था रविवार को मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम सेक्टर चार में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह का. यहां श्री तिवारी ने राष्ट्र ध्वज फहराया. श्री तिवारी ने सीआइएसफ के 28 कर्मी व बीएसएल सिक्योरिटी के 15 कर्मी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. उप महानिरीक्षक (सीआइएसएफ) दिग्विजय कुमार सिंह मंच पर उपस्थित थे.

प्लांट का होगा ब्राउन फील्ड विस्तार, बीजीएच में सुपर स्पेशलिटी इलाज की सुविधा : बीके तिवारी

श्री तिवारी ने अपने संबोधन में देश की प्रगति में महारत्न सेल के योगदान को रेखांकित किया. उन्होंने विगत वर्ष बीएसएल, झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस, कोलियरीज डिवीजन व एसआरयू समूह की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला. बीएसएल की भावी योजनाओं पर भी चर्चा की, विशेषकर प्लांट के ब्राउन फील्ड विस्तार, बीजीएच में सुपर स्पेशलिटी इलाज की सुविधा की दिशा में किए जा रहे प्रयास, टाउनशिप की सुविधाओं में संवर्धन व डी-कार्बनाइजेशन की योजना आदि. कहा कि बीएसएल प्रगति की ओर अग्रसर है.

स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी प्रस्तुति

सीआइएसएफ के जवानों ने समारोह के दौरान हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया. आग पर काबू पाना हो या श्वान दस्ता का रोमांचक प्रदर्शन…लोगों ने खूब पसंद किया. उधर, विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. स्टेडियम परिसर देशभक्ति गीतों से गूंज उठा. समारोह में बीएसएल के अधिशासी निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक व अधिकारी-कर्मचारी सहित सीआइएसएफ अधिकारी व नगरवासी शामिल हुए.

बीजीएच में नयी सुविधाओं का उद्घाटन, महिला समिति ने किया फल वितरण

बीएसएल निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में नयी सुविधाओं का उद्घाटन किया. श्री तिवारी ने बीजीएच में रेडियोलोजी विभाग के अल्ट्रासाउंड मशीन न्यूरो सर्जरी का सीयूएसए मशीन, इएनटी के बेरा मशीन नवीकृत आइसीयू व बीजीएच पार्क का उद्घाटन किया. उधर, महिला समिति की अध्यक्ष अनिता तिवारी व सदस्यों ने बीजीएच में भर्ती मरीजों के बीच फल वितरण किया. डॉ. बीबी करुणामय मुख्य चिकित्सा अधिकारी (प्रभारी) सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है