Bokaro News : यूनियन और प्रबंधन की वार्ता, कई मांगों पर सहमति
Bokaro News : सीसीएल बीएंडके एरिया के ऑफिसर्स क्लब करगली में मंगलवार को प्रबंधन के साथ एनसीओइए (सीटू) की एजेंडा वार्ता हुई.
फुसरो. सीसीएल बीएंडके एरिया के ऑफिसर्स क्लब करगली में मंगलवार को प्रबंधन के साथ एनसीओइए (सीटू) की एजेंडा वार्ता हुई. यूनियन की ओर से 20 सूत्री मांगें रखी गयी. जीएम चितरंजन कुमार ने कहा कि स्थानीय स्तर की मांगों को एरिया से पूरा किया जायेगा. अन्य मांगों के मामले में मुख्यालय के अधिकारियों को भेज कर समाधान कराया जायेगा. सीटू के केंद्रीय सचिव विजय कुमार भोई ने कहा कि मजदूरों की समस्याओं के निदान को लेकर प्रबंधन गंभीर नहीं है. वार्ता में प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया जाता है, परंतु उस पर पहल नहीं की जाती है. यूनियन ने 19 अप्रैल को प्रस्तावित चक्का जाम आंदोलन स्थगित किया है. मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं हुई तो 20 अप्रैल के बाद चक्का जाम आंदोलन किया जायेगा. कहा कि प्रबंधन गर्मी को देखते हुए संडेबाजार, कुरपनिया आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति की व्यवस्था करें. बीएंडके अध्यक्ष मनोज पासवान ने कहा कि 9:3:0 के तहत मृतक के आश्रित को नियोजन समय पर नहीं दिया जा रहा है. आश्रित के नियोजन मामले में दलाल हावी हो जाते हैं. इसमें सीसीएल अधिकारियों की संलिप्तता भी होती है. जीएम ने कहा कि अगर मामले में कोई अधिकारी संलिप्त पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
उठाये गये कई मुद्दे
जिला उपाध्यक्ष गोवर्धन रविदास ने कहा कि चार नंबर शिफ्टिंग एरिया में कई लोग ज्यादा जमीन घेर चुके हैं. उनसे अतिरिक्त जमीन वापस लेकर अन्य लोगों को भी बसाया जाये. प्रबंधन व यूनियन संयुक्त कमेटी बना कर शिफ्टिंग स्थल की जांच करें. कारो अध्यक्ष कुणाल कुमार ने कहा कि संडे बाजार, फ्राइडे बाजार व कुरपनिया मार्ग से होने वाली कोल व छाई ट्रांसपोर्टिंग रोकी जाये और वैकल्पिक मार्ग बनाया जाये. उक्त मार्ग पर सीसीएल प्रबंधन नियमित पानी का छिड़काव करें. अन्य मांगों में मृत कर्मी के आश्रित से क्वार्टर के नाम पर पैनल रेट नहीं काटने, हाइवाल रोड में पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था, संडेबाजार गोदोनाला और गांधीनगर के बीच जर्जर पुल की मरम्मत, फिल्टर प्लांट की सफाई शामिल हैं. मौके पर कारो पीओ सुधीर कुमार सिन्हा, बोकारो कोलियरी पीओ नवनीत कुमार सिंह, एसओइएंडएम जयशंकर प्रसाद, एसओसी सतीश कुमार सिन्हा, भू एवं राजस्व अधिकारी बीके ठाकुर, सीएसआर अधिकारी संजीत कुमार, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह, सुजाता कुमारी, संतोष दास रत्नाकर सहित यूनियन की ओर से तपन गोस्वामी, कुणाल कुमार, सुरेश कुमार, शिव शंकर तांती, केशवचंद्र मंडल, श्याम नारायण सतनामी, धर्मेंद्र कुमार, चंद्रिका मल्लाह, मनोज शर्मा, राजेश कुमार, जानकी शाह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
