Bokaro News : मजदूरों को बकाया मजदूरी देने पर बनी सहमति
Bokaro News : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के बी पावर प्लांट में राधा मेल ट्रेडर्स के माध्यम से नियोजित पांच मजदूरों को बकाया मजदूरी दिया जायेगा.
ललपनिया, बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के बी पावर प्लांट में राधा मेल ट्रेडर्स के माध्यम से नियोजित पांच मजदूरों को बकाया मजदूरी के रूप से 25-25 हजार रुपया दिया जायेगा. शुक्रवार को धनबाद में क्षेत्रीय श्रमायुक्त मनीष कुमार शंकर की उपस्थिति में हुई वार्ता में यह निर्णय हुआ. वार्ता में डीवीसी के कार्मिक पदाधिकारी तनीषा सील्वी, राधा मेल ट्रेडर्स पी रवि तथा ठेकेदार मजदूर यूनियन (एटक) के महासचिव इफ्तेखार महमूद उपस्थित थे. 25-25 हजार रुपया का भुगतान सुमित पासवान, योगेश्वर पासवान, ऋषि कुमार प्रसाद, नागेश्वर महतो तथा कुणाल पासवान को किया जायेगा.
प्राइवेट वाहन मालिकों के साथ जीएम ने की बैठक
कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र जीएम कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार की शाम को जीएम संजय कुमार ने क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं में चल रहे प्राइवेट वाहनों के मालिकों के साथ बैठक की. कहा कि चालकों से शिकायत मिली है कि उन्हें मनमाने तरीके से मासिक राशि का भुगतान किया जा रहा है. जबकि चालकों को एचएफसी के तहत मासिक राशि का भुगतान किया जाना है. चालकों की पीएफ राशि भी नहीं काटी जा रही है और परिचय पत्र भी नहीं दिया जा रहा है. इसमें सुधार लायें, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी. बैठक में इएण्डएम विभाग के अभियंता ओसांक भीमटे व वाहन मालिक सुशील कुमार सिंह, सूचित कुमार, रामचंद्र यादव, रामेश्वर गोप, प्रदीप सिंह, गुड्डू कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
