Bokaro News : चिकित्सा सुविधा की मांग को लेकर आंदोलन

Bokaro News : एएमसी-एआरसी मजदूरों ने इएसआइसी के तहत चिकित्सा सुविधा की मांग को लेकर डिस्पेंसरी और डॉ बी कुमार का घेराव किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 24, 2025 12:19 AM

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पावर प्लांट में एएमसी-एआरसी के तहत कार्य करने वाले मजदूरों ने सोमवार को इएसआइसी के तहत चिकित्सा सुविधा की मांग को लेकर स्थानीय डिस्पेंसरी और डॉ बी कुमार का घेराव किया. मजदूरों ने कहा कि प्रत्येक माह इएसआइसी राशि काटी जा रहा है, लेकिन इसका लाभ सही तरीके से नहीं मिल रहा है. बाद में मजदूरों की वार्ता डॉ कुमार के साथ हुई. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर जब तक दो हजार मजदूरों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, तब तक स्थानीय स्तर पर जांच की सुविधा नहीं मिल सकती है. वर्तमान में लगभग 450 मजदूरों का ही रजिस्ट्रेशन हुआ है. मजदूरों ने कहा कि जल्द ही मामले को लेकर डीवीसी के डीजीएम से वार्ता की जायेगी. आंदोलन में एएमसी-एआरसी मजदूर संगठन समिति के हबीब अंसारी, अमित सील, टी राजीव, सागर कुमार तुरी, छोटे लाल बेसरा, गोविंद प्रजापति, गौतम गुप्ता, जिलानी, दशरथ रजक, अरविंद कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है