Bokaro News : प्रभात खबर की खबर पर प्रशासन ने की पहल

Bokaro News : प्रभात खबर के शनिवार की अंक में छपी खबर पर बेरमो एसडीओ मुकेश कुमार मछुवा ने संज्ञान लिया है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 29, 2025 12:31 AM

ललपनिया, गोमिया प्रखंड अंतर्गत चुटे पंचायत के जमुआबेड़ा गांव में ग्रामीणों द्वारा श्रमदान कर सड़क की मरम्मत किये जाने के बाद शव लेकर आयी एम्बुलेंस मृतक के घर तक पहुंच सकी. इस संबंध में प्रभात खबर के शनिवार की अंक में छपी खबर पर बेरमो एसडीओ मुकेश कुमार मछुवा ने संज्ञान लिया है. उनके निर्देश पर बीडीओ महादेव कुमार महतो ने प्रखंड के जेइ, बीपीओ और मुखिया मो रियाज को जमुआबेड़ा भेजा और पूरी जानकारी लेने को कहा, ताकि 15वें वित्त से पुल व पथ का निर्माण किया जा सके. ग्रामीणों ने कहा कि खर्चा बेड़ा और जमुआबेड़ा के बीच शिकाडूबा नाला में बरसात में पानी भर जाने से आवागमन बंद हो जाता है. सड़क भी खराब हो जाती है. मौके पर पंसस अजय रविदास, पंचायत सचिव राजू मल्लाह, सामाजिक कार्यकर्ता लालमोहर सिंह भोग्ता के अलावा ग्रामीण उपस्थित थे. मालूम हो कि जमुआबेड़ा गांव के प्रवासी मजदूर करमा बास्के की मौत दो दिन पूर्व गुजरात में हो गयी थी. शुक्रवार को उसका शव लेकर एम्बुलेंस जमुआबेड़ा आयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है