Bokaro News : गोमिया में वज्रपात से युवक की मौत

Bokaro News : गोमिया प्रखंड अंतर्गत लावालौंग (कुंदा) के नकटीगढ़ा में बुधवार की शाम को वज्रपात से उमेश कुमार महतो (31वर्ष) की मौत हो गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 23, 2025 10:28 PM

महुआटांड़, गोमिया प्रखंड अंतर्गत लावालौंग (कुंदा) के नकटीगढ़ा में बुधवार की शाम को वज्रपात से उमेश कुमार महतो (31वर्ष) की मौत हो गयी. वह बकरी चरा रहा था. इसी दौरान घटना हुई. परिवार में पत्नी सहित दो छोटी बच्चियां हैं. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना पर जगेश्वर बिहार थाना की पुलिस पहुंचीं और शव का पंचनामा करने में जुटी थी. ग्रामीणों ने सीओ आफताब आलम को घटना की सूचना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है