Bokaro News : चंद्रपुरा में हाई टेंशन टावर पर फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

Bokaro News : सिंदरी थाना क्षेत्र के मनोहरटांड़ का रहने वाला था मृतक दिनेश हांसदा

By MANOJ KUMAR | May 30, 2025 12:59 AM

Bokaro News : चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के भूरसाबाद गांव के पास हाई टेंशन टावर पर गमछे के सहारे फांसी लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. गुरुवार की सुबह हुई इस घटना के बाद टावर के पास आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लगी गयी. लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों व पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद पहुंची पुलिस ने फंदे पर लटके युवक के शव को टावर से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. मृत युवक की पहचान धनबाद जिले के सिंदरी थाना क्षेत्र के मनोहरटांड़ निवासी दिनेश हांसदा के रूप में हुई है. बताया गया कि दिनेश बुधवार को घटियारी पंचायत के लतबेधी गांव स्थित अपनी बहन के घर आया था. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया. बुधवार की देर रात अपनी बहन के घर से वह भाग गया था. तड़के उसे भुरसाबाद गांव के कई लोगों ने जाते भी देखा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है