Bokaro News : सोशल मीडिया ‘फ्रेंड’ ने रेता महिला का गला

Bokaro News : बेरमो थाना अंतर्गत हिंदुस्तान पुल के समीप एक सिरफिरे युवक ने अवांछित मांग पूरी नहीं होने पर चाकू से महिला का गला रेत दिया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 24, 2025 12:16 AM

फुसरो, बेरमो थाना अंतर्गत हिंदुस्तान पुल के समीप एक सिरफिरे युवक ने अवांछित मांग पूरी नहीं होने पर चाकू से महिला का गला रेत दिया. खून से लथपथ महिला ऑटो से जैनामोड़ फोरलेन पहुंची और एक निजी नर्सिंग होम में इलाज कराया. इसी दौरान किसी ने जरीडीह थाना प्रभारी विपिन महतो को सूचना दे दी. थाना प्रभारी पहुंचे और उसे जैनामोड़ रेफरल अस्पताल में भर्ती कराये. महिला के गले में 10 टांके लगे हैं. वह फिलहाल खतरे से बाहर है. घटना रविवार की है. महिला ने पुलिस ने बताया कि तीन माह पूर्व बिहार के जहानाबाद के दौड़ा गांव में उसकी शादी हुई थी. उसकी मां चंद्रपुरा में रहती है. वह जहानाबाद से बोकारो परीक्षा देने आयी थी. महिला सोमवार को बीएस सिटी कॉलेज में परीक्षा देने वाली थी. उसने पुलिस को बताया कि गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बाजार निवासी आकाश शर्मा से तीन महीने पहले सोशल मीडिया के जरिये उसकी दोस्ती हुई थी. एक बार वीडियो कॉल से बातचीत भी हुई थी. रविवार को वह जहानाबाद से चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन पहुंची. यहां आकाश शर्मा पहले से मौजूद था. उसे अपनी बाइक पर बहला-फुसला कर बैठाया और हिंदुस्तान पुल के समीप सुनसान जगह पर रोक कर उसे होटल ले जाने का प्रयास किया. जब महिला ने विरोध किया, तो युवक ने उसका गला रेत दिया. थाना प्रभारी विपिन महतो ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है